India News (इंडिया न्यूज़), Amrit Bharat Station: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रविवार, 6 जुलाई को अमृत भारत स्टेशन योजना को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये लॉन्च करेंगे। देश के 508 स्टेशनों के एक साथ नवीनीकरण वाली इस योजना के लिए स्टेशनों पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें इलाके के केंद्रीय मंत्री, सांसद तथा विधायक मौजूद रहेंगे। आज सुबह 11 बजे पीएम नरेंद्र मोदी वर्चुअली इन स्टेशनों की आधारशिला रखेंगे।
केंद्र सरकार के नए भारत के सपने को साकार करने के लिए रेलवे अधिकारी प्रतिबद्धता को दोहराएंगे। इन सभी 508 स्टेशनों पर इस भव्य कार्यक्रम का लाइव प्रसारण होगा। जैसे लोग प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुनते हैं, वैसे ही स्टेशन पर बड़ी-बड़ी स्क्रीन लगाई जाएगी जिसके जरिए लोग रेलवे की पूरी योजना से अवगत होंगे। बता दें कि भारतीय रेल के आधुनिकीकरण की प्रक्रिया पिछले नौ सालों से चल रही है।
जिन 508 स्टेशनों के नवीनीकरण कार्यों के शुभारंभ के साथ पीएम मोदी आज पूरे भारत में ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ का उद्घाटन करेंगे। उनमें से 71 रेलवे स्टेशन उत्तर रेलवे जोन में हैं। जिसे देखते हुए रेलवे दिल्ली कैंट, नरेला और दिल्ली सब्जी मंडी में कार्यक्रम का आयोजन करेगा।
ALSO READ: