इंडिया न्यूज, शामली।
23 Injured in Stone Pelting & Firing : झिंझाना के ख्वाजपुरा में पुराने विवाद में दो पक्षों में मारपीट हो गई। पथराव और फायरिंग में 23 लोग जख्मी हुए। थाना क्षेत्र के गांव ख्वाजपुरा (बड़ा) में प्रधान नासिर और इरफान पक्ष के लोग भिड़ गए। दोनों पक्षों ने छत पर चढ़कर एक-दूसरे पर पथराव किया। (23 Injured in Stone Pelting & Firing)
फायरिंग भी की, जिससे गांव में दहशत फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह स्थिति को काबू किया। घटना में घायल हुए लोगों को एंबुलेंस से झिंझाना अस्पताल में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद सभी को हिरासत में ले लिया।
थाना प्रभारी निरीक्षक ने फायरिंग की बात से इनकार करते हुए बताया कि दोनों पक्षों से तहरीर आ गई है। इस मामले में एक पक्ष से ग्राम प्रधान नासिर, हारून, असलम, साबिर, याविद, कुरबान, इसराइल व हाशिम घायल हुए। जबकि दूसरे पक्ष से इरफान, महताब, इरफान, यूनुस, सादिक, सावेज, साहिल, सिकंदर, जावेद, अफसर, जुल्फान, नसीम, नदीम और सारून व एक अन्य समेत 23 लोग घायल हैं। इरफान पक्ष के इंसार ने बताया कि दो नवंबर 2021 को उसकी भैंस को किसी अज्ञात ने जहर देकर मार दिया। पुलिस ने भैंस का पोस्टमार्टम कराया था।
(23 Injured in Stone Pelting & Firing)