Tuesday, July 16, 2024
Homeउत्तर प्रदेशGyanvapi: ज्ञानवापी मामले में 1993 में की गई बैरिकेडिंग हटाने को लेकर...

Gyanvapi: ज्ञानवापी मामले में 1993 में की गई बैरिकेडिंग हटाने को लेकर कोर्ट में सुनवाई आज, केंद्र व राज्य सरकार के सहयोग की करी मांग 

- Advertisement -

India News (इंडिया न्यूज़), Gyanvapi: वाराणसी में इन दिनों लगातार एएसआई का सर्वे जारी है। एक और जहां इलाहाबाद कोर्ट से हरी झंडी मिलने के एएसआई टीम द्वारा लगातार सर्वे जारी है, तो वहीं दूसरी ओर सिविल जज सीनियर डिवीजन (फास्ट ट्रैक कोर्ट) की अदालत में मंगलवार को ज्ञानवापी से जुड़े ज्योतिर्लिंग आदि विश्वेश्वर की तरफ से दाखिल वाद पर सुनवाई होनी है। इस वाद के अंर्तगत ज्ञानवापी का मालिकाना हक हिंदुओं के पक्ष में घोषित करने तथा उस स्थान पर भव्य मंदिर निर्माण को लेकर केंद्र व राज्य सरकार के सहयोग की मांग की गई है।

1993 में की गई बैरिकेडिंग को लेकर भी हटाने का अनुरोध

वहीं, 1993 में की गई बैरिकेडिंग को लेकर भी हटाने का अनुरोध किया गया है। यह वाद बड़ी पियरी निवासी अधिवक्ता अनुष्का तिवारी और इंदु तिवारी की तरफ से अधिवक्ता शिवपूजन सिंह गौतम, शरद श्रीवास्तव व हिमांशु तिवारी ने दाखिल किया है।

मशीन लगाकर लेखाजोखा कागज पर तैयार कर रहे- ASI

साथ ही वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर में चल रहे सर्वेक्षण के काम पर कल शाम 5 बजे विराम लग गया था। वहीं, अब पांचवें दिन एएसआई की टीम आज(मंगलवार) सुबह से सर्वे का काम फिर से शुरू होगा। सर्वे के बाद हिंदू पक्ष के वकील सुधीर त्रिपाठी ने कहा- ‘कल वो लोग गुंबद पर गए थे जो की आज भी जारी रहा। गुंबद के ऊपर सीढ़ियां हैं, कलश रखे हैं। पश्चिमी द्वार पर मशीन लगाकर लेखाजोखा कागज पर तैयार कर रहे हैं। टीम मेहनत से काम कर रही है कुछ भी नहीं छिपेगा। मसाजिद कमेटी सहयोग कर रही है। हर जगह मशीन लगाकर काम हो रहा है। सारे साक्ष्य रिपोर्ट से मिलेंगे।’

सर्वेक्षण आज सुबह 8 बजे शुरू

वहीं, ज्ञानवापी में एएसआई सर्वेक्षण पर सुधीर त्रिपाठी (हिंदू पक्ष के वकील) कहते हैं “वे (एएसआई) एक नक्शा बना रहे हैं, एक रिपोर्ट का मसौदा तैयार कर रहे हैं और फिर वे रिपोर्ट जमा करेंगे। जिसके बाद से सर्वेक्षण कल सुबह 8 बजे शुरू होगा। इसके साथ ही ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के सर्वेक्षण के दौरान लंच ब्रेक के लिए सर्वे का काम थोड़ी देर के लिए रोक दिया गया था। सर्वे की टीम ने संयम बरतने की सलाह दी है। टीम से जुड़े लोगों ने प्रशासनिक अधिकारियों से सख्ती की मांग की और कहा कि सर्वे की गोपनीयता बनाए रखे।

Also Read: Gyanvapi Survey: गुंबद से तहखाने तक ASI का व्यापक सर्वे,हिंदू पक्ष के वकील ने बताया दो सीढ़ियां और दो कलश मिले

SHARE
Aarti Bisht
Aarti Bisht
आरती बिष्ट, इन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 3 साल का एक्सपीरियंस है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन वेब पोर्टल के माध्यम से की। जहां उन्होंने एक कंटेंट राइटर, एंकर और रिपोर्टिंग समेत गई क्षेत्र में काम किया...
RELATED ARTICLES

Most Popular