India News (इंडिया न्यूज़),Uttarakhand News: रुक-रुक कर हो रही बारिश के चलते अक्सर बरसाती नदियां उफान पर आ जा रही हैं। ऐसे में कई बार लोग इन नदियों को पार करते समय तेज बहाव में फंस जा रहे हैं। ऐसा ही नजर देर शाम देखने को मिला जब देहरादून के सेलाकुई में सारना नदी के बीच मे 10 लोग फंस गए।
जानकारी मिलने के बाद सेलाकुई पुलिस और फायर कर्मियो ने नदी के बीच मे फंसे 5 पुरुष और 5 महिलाओ को रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला। पुलिस और फायर की टीम जब मौके पर पहुंची तो सारना नदी के बीच बहाव मे 10 लोग जिसमे 5 स्त्री व 5 पुरुष थे। उन्हें तत्काल बाहर निकाल और एक लडकी जो नदी के बीच में फसी थी, उसको ड्रैगन लाईट की मदद से ढूंढ कर तत्काल रैस्क्यू कर नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
सारना नदी के बीच मे फंसे व्यक्तियो को पहले नदी मे रस्से डाल कर रैस्क्यू किया गया। इसके साथ स्थानीय स्तर पर जे.सी.बी मशीन और ट्रैक्टरो को लाया गया व जे.सी.बी मशीन और ट्रैक्टरो को आपस मे जोडते हुए उपकरणो की मदद से सारना नदी मे फंसे व्यक्तियो को बाहर निकाला।
ये भी पढ़ें:-