इंडिया न्यूज, लखनऊ।
New Chief Secretary Took Charge : नवनियुक्त मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा ने गुरुवार को लोकभवन स्थित कार्यालय में कार्यभार संभाला। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधनमंत्री और मुख्यमंत्री द्वारा की गई विकास व जनकल्याणकारी योजनाओं को मूवमेंट के तौर पर पूरा कराने पर फोकस करेंगे। (New Chief Secretary Took Charge)
वह दफ्तर में बैठकर नहीं, बल्कि फील्ड में उतरकर काम करेंगे। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में नए दायित्व के लिए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया। उन्होंने कहा कि जिस विश्वास से मुझे प्रदेश में दुबारा सेवा करने का मौका दिया है, उस पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा।
मुख्य सचिव ने कहा कि केंद्र सरकार की स्मार्ट सिटी, अमृत, पीएम स्वनिधी, स्वच्छ भारत मिशन जैसी योजनाओं पर विशेष फोकस कर काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बीते सात वर्ष से विकास के लिहाज से देश मे परिवर्तन की लहर चल रही है। (New Chief Secretary Took Charge)
कार्यभार ग्रहण करने से पहले भारत के निर्वाचन आयोग के साथ हुई बैठक का हवाला देते हुए नवागत मुख्य सचिव कहा कि कोविड को लेकर निर्वाचन आयोग ने जो चिंता जताई है। उसे देखते हुए टीकाकरण को तेज करने के साथ ही कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराया जाएगा। रात्रि कर्फ्यू की कड़ाई से पालन कराया जाएगा।
(New Chief Secretary Took Charge)