होम / UP News : बिजली बिल जमा नहीं कर रहे 13.20 % उपभोक्ता, अधिकारियों की शामत, अभी तक क्यों नहीं की गई कार्रवाई

UP News : बिजली बिल जमा नहीं कर रहे 13.20 % उपभोक्ता, अधिकारियों की शामत, अभी तक क्यों नहीं की गई कार्रवाई

• LAST UPDATED : August 10, 2023

India News (इंडिया न्यूज), UP News : उत्तर प्रदेश के 13.20 % उपभोक्ता पावर कॉरपोरेशन के लिए गले की फांस बन गए हैं। इन्होंने कनेक्शन लेने के बाद एक बार भी बिजली बिल नहीं जमा किया है। अब इनकी संख्या कम करने के लिए विभागीय अफसरों को चेतावनी मिल रही है। कॉरपोरेशन को राजस्व वसूली के लिए टीमें बढ़ानी पड़ रही हैं।

42.94 लाख उपभोक्ताओं ने कनेक्शन लेने के बाद एक बार भी नहीं भरा बिजली बिल

प्रदेश में 3.25 करोड़ बिजली उपभोक्ता हैं। इसमें अगस्त माह तक 42.94 लाख उपभोक्ताओं ने कनेक्शन लेने के बाद एक बार भी बिजली बिल जमा नहीं किया है। यह कुल उपभोक्ताओं की अपेक्षा करीब 13.20 फीसदी हैं। विद्युत वितरण निगमवार स्थित देखा जाए तो एक बार भी बिजली बिल नहीं देने वाले करीब 20.63 फीसदी उपभोक्ता पूर्वांचल में हैं। इसी तरह 16.09 फीसदी मध्यांचलन में, 10.95 फीसदी दक्षिणांचल में और 2.48 फीसदी पश्चिमांचल में हैं।

प्रदेश में हर घर को बिजली देने के लिए वर्ष 2017 में सौभाग्य योजना शुरू की गई। इसमें उपभोक्ताओं को निशुल्क कनेक्शन दिया गया। बीपीएल उपभोक्ताओं को बिजली बिल देने के बारे में विभागीय अफसर समझा नहीं पाए। तमाम उपभोक्ताओं को यह भी संदेश दे दिया गया कि उन्हें बिल नहीं देना पड़ेगा। यही वजह है कि ग्रामीण इलाके में कभी भी बिजली बिल नहीं जमा करने वाले उपभोक्ताओं की संख्या अधिक है।

95 % घरेलू कनेक्शन

विभागीय अफसरों के मुताबिक कनेक्शन लेने के बाद कभी भी बिजली बिल जमा नहीं करने वाले कुल उपभोक्ताओं में 95 फीसदी घरेलू उपभोक्ता हैं। पांच फीसदी व्यवसायिक अथवा छोटे दुकानदार हैं।

अध्यक्ष राज्य उपभोक्ता परिषद, अवधेश कुमार वर्मा का कहना है कि कनेक्शन लेने के बाद कभी भी बिजली बिल नहीं देने वाले उपभोक्ताओँ में ज्यादातर बीपीएल हैं। इन्हें सौभाग्य योजना में जबरदस्ती कनेक्शन दिया गया है। विभाग की ओर से सौभाग्य योजना के उपभोक्ताओँ को 100 यूनिट तक तीन रुपये प्रति यूनिट की दर से बिजली देने का नियम है। इसे घटाकर 1.5 रुपया प्रति यूनिट करने की मांग चल रही है।

अध्यक्ष पावर कॉरपोरेशन, डॉ. आशीष कुमार गोयल का कहना है कि कभी भी बिजली बिल नहीं देने वाले उपभोक्ताओं की संख्या लगातार कम हो रही है। इसके लिए हर माह लक्ष्य निर्धारित किया गया है। प्रयास है कि ऐसे उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटने के बजाय बिल जमा करने के लिए प्रेरित किया जाए। उम्मीद है कि कुछ समय बाद ऐसे उपभोक्ता खत्म हो जाएंगे।

जोन के हिसाब से बिल न देने वाले उपभोक्ता

-आजमगढ़ 20.08
-बस्ती 24.28
-गोरखपुर 20.77
-मिर्जापुर 28.06
-प्रयागराज 18.48
-वाराणसी 18.07
-अयोध्या 18.22
-बरेली 17.66
-देवीपाटन 24.65
-लेसा सिस गोमती जोन 2.78
-लेसा ट्रांस गोमती जोन 1.22
-लखनऊ 15.79
-आगरा प्रथम जोन 8.21
-आगरा द्वितीय जोन 4.04
-अलीगढ़ 5.56
-बांदा 21.67
-झांसी 16.16
-कानपुर 12.52
-गाजियाबाद 0.77
-बुलंदशहर 3.12
-मेरठ 0.86
-मुरादाबाद 3.02
-नोएडा 2.78
-सहारनपुर 3.51

(यह आंकड़ें जोन में कुल उपभोक्ताओं के सापेक्ष एक बार भी बिल न देने वाले उपभोक्ताओं के आधार पर हैं।)

Read more: फर्जी डॉक्यूमेंट के साथ साढ़े 5 लाख समेत 7 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने हवाला कारोबार का किया खुलासा

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox