होम / Independence Day : स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा को लेकर अलर्ट मोड पर आयी यूपी पुलिस

Independence Day : स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा को लेकर अलर्ट मोड पर आयी यूपी पुलिस

• LAST UPDATED : August 12, 2023

India News (इंडिया न्यूज़) Independence Day अभिषेक सिंह लखनऊ : 15 अगस्त के मद्देनज़र नूंह हिंसा और मणिपुर हिंसा से दहकते भारत देश में आजादी के जश्न पर बाहरी खतरों के साथ सांप्रदायिक दंगों को लेकर भी पुलिस प्रशासन अपनी कमर कसकर तैयार है ।

ऐसे में स्वतंत्रता दिवस की 76 वीं वर्ष गांठ के अवसर पर बुलडोजर बाबा के गढ़ उत्तर प्रदेश में 15 अगस्त को लेकर खास सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने को लेकर दिशा – निर्देश जारी किए गये है ।

इसके साथ ही स्वतंत्रता दिवस को सुरक्षित तौर पर सम्पन्न करने के लिए मुख्य सचिव दयाशंकर मिश्र ने सभी जिलाधिकारियों को विस्तृत दिशा – निर्देश जारी किए है ।

जारी किये गये निर्देशों में मुख्य सचिव ने कहा है कि, हमारे देश के गौरवशाली इतिहास , स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान और त्याग को याद दिलाते हुए 76 वें स्वाधीनता दिवस समारोह परम्परागत रूप से सादगी के साथ परंतु आकर्षक ढंग से मनाया जाए।

इसके साथ ही स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के समय के दौरान ध्वजारोहण के समय का उल्लेख करते हुए बताया कि, प्रदेश मुख्यालय पर 9.15 पर और तहसील, नगर निकाय, ब्लाक , सरकारी और गैरसरकारी इमारतों पर 10.15 ध्वज में पुष्प की पंखुडियां बांधकर ध्वजारोहण किया जाए।

प्रदेश में तैनात हुआ भारी सुरक्षाबल

इसके साथ ही यूपी प्रदेश डीजीपी मुख्यालय की तरफ से प्रदेश और जिलों की सीमाओं पर प्रभावी चेकिंग अभियान को चलाए जाने के निर्देश जारी किए गये है । इसके अलावा प्रदेश के सभी जनपदों में 238 कम्पनी पीएसी बल , 3 कम्पनी एसडीआरएफ़ तथा 7 कम्पनी CAPF बल शान्ति सुरक्षा व्यवस्था भारी संख्या मे तैनात किया गया है ।

इसके साथ ही लखनऊ कमिश्नरेट में स्वतंत्रता दिवस के वृहद् आयोजनों के दृष्टिगत अतिरिक्त 3 अपर पुलिस अधीक्षक व 6 पुलिस उपाधीक्षकों की ड्यूटी लगायी गई है ।

Also Read –  मेरठ की घटना पर मुख्यमंत्री की फटकार, पुलिस ने किया 24 घंटे में खुलासा

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox