India News (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी ने आज शुक्रवार को ‘यूथ-20 समिट’ का औपचारिक उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी मौजूद रहे। आपको बता दें कि वाराणसी में जी20 देशों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के 130 प्रतिनिधियों ने गुरुवार के दिन शुरू हुए तीन दिवसीय वाई-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि शिखर सम्मेलन का आयोजन युवा मामले एवं खेल मंत्रालय द्वारा किया गया है।
आज मा. केंद्रीय मंत्री श्री @ianuragthakur जी के साथ वाराणसी में 'यूथ-20 समिट' के उद्घाटन कार्यक्रम में सहभाग किया।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में G20 से संबंधित कई कार्यक्रमों को उ.प्र. में आयोजित करने का अवसर मिला।
प्रधानमंत्री जी का हृदय से आभार! pic.twitter.com/p0be2zQuBm
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 18, 2023
महादेव की पावन-पुण्य भूमि काशी आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के अथक प्रयासों से विकास व उपलब्धियों के नित नये कीर्तिमान स्थापित कर रही है।
काशी में ‘ यूथ-20 समिट’ का आयोजन भी विश्व के मानचित्र पर इस पुरातन शहर की आभा को और बिखेरने, युवाओं को प्रेरित करने उनके विचारों को मंच देने का एक सार्थक प्रयास है।
कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने व युवाओं को अपना अमूल्य उद्बोधन देने के लिए आपका ह्रदय तल से आभार माननीय श्री @myogiadityanath जी।
Also Read: Gadar-2 rocked in Moradabad: गदर मचा रही है धमाल, मुरादाबाद में सभी सिनेमाहॉल हाउसफुल,…