India News (इंडिया न्यूज़),Uttarkashi News: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में भीषण सड़क हादसा हो गया है। यहां गंगोत्री धाम से लौट रही गुजरात की यात्रियों की एक बस गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के गंगनानी के पास खाई में जा गिरी। इस बस में हादसे के समय करीब 35 यात्री सवार थे। इस बस दुर्घटना में 27 घायल यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। वही इस हादसे में 7 लोगों ने मौके पर दम तोड़ दिया। वहीं, सूत्रों के अनुसार एक यात्री अभी भी बस में फंसा हुआ है।
A passenger bus coming towards Gangotri Uttarkashi met with an accident near Gangnani on Gangotri National Highway. Around 32-33 people are said to be in the vehicle. 27 injured people have been rescued and sent to the hospital. DM and SP Uttarkashi are present on the spot:…
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 20, 2023
सूचना के अनुसार गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर गंगनानी के पास हुए हादसे के 27 लोगों को निकालकर एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है। राहत कार्यों के लिए आवश्यकता पड़ने पर देहरादून में हेलीकॉप्टर तैयार रखना को भी कहा गया है।
पुलिस के अनुसार 27 लोगों का रेस्क्यू किया जा चुका है। इन सभी लोगों को छोटे आए हैं लेकिन सभी पूरी तरह सुरक्षित है। वही सात लोगों के शव बरामद किए गए हैं। इसके अलावा एक को निकालने की कोशिश पुलिस प्रशासन द्वारा जारी है।