India News (इंडिया न्यूज़), Rishikesh Landslide: ऋषिकेश नीलकंठ मार्ग पर एक बार फिर खैर खाल के भूस्खलन के चलते वाहनों की आवाजाही को रोक दिया गया है। बता दें कि इन दिनों देश सहित प्रदेशभर में भी मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश के चलते जगह-जगह सड़कें बंद हो रही है। इसके साथ ही हाईवे के भी बार-बार बाधित होने का सिलसिला जारी है। इन सब के बीच यात्रा कर रहे यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है।
वहीं, तीन दिन बाद दून में मूसलाधार बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई। बीते शनिवार के मुकाबले रविवार को दून का अधिकतम तापमान तीन डिग्री कम दर्ज किया गया। उधर, मूसलाधार बारिश से शहर में कई जगह जलभराव होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। सड़कों पर हुए गड्ढों ने वाहन चालकों और राहगीरों की समस्या दोगुनी कर दी।
शनिवार को दून का अधिकतम तापमान पांच डिग्री बढ़ोतरी के साथ 34.4 डिग्री दर्ज किया गया था। जबकि, रविवार को अधिकतम तापमान 31.3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। बारिश से भले ही उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली, लेकिन रेलवे स्टेशन चौक, एस्लेहाल चौक, आईएसबीटी चौक, प्रिंस चौक समेत कई जगह जलभराव से लोगों को परेशान होना पड़ा।
रविवार को वीकेंड के चलते शहर में कई स्थानों पर जाम की स्थिति बनी रही। घंटाघर से लेकर राजपुर रोड पर दोनों ओर लंबी लाइन लगी रही। वहीं, सोमवार को भी दून जिले में तेज बारिश होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार जिले के कुछ इलाकों में तेज गर्जना और बिजली चमकने के साथ कई दौर की बारिश हो सकती है।