India News (इंडिया न्यूज़), Shamli News: शामली में एसटीएफ की टीम के द्वारा एजेंट कलीम के आवास व कई स्थानों पर छापेमारी की गई। छापेमारी में एसटीएफ की टीम के द्वारा एक युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया गया था, जिसको पूछताछ करने के बाद छोड़ दिया गया है।
आपको बता दे की शामली जनपद की सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला घेरबुखारी निवासी आईएसआई एजेंट कलीम को एसटीएफ की टीम के द्वारा गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद से एसटीएफ व सुरक्षा एजेंसी जांच में जुटी थी, इसी कड़ी में मंगलवार को एसटीएफ की टीम के द्वारा कलीम के घर व तीन अन्य स्थानों पर छापेमारी की गई। जहां से एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लेकर घण्टो तक पूछताछ की गई। जिससे पूछताछ करने के बाद उक्त युवक को छोड़ दिया गया है।
बता दें कि आरोपी ISI पाकिस्तान से संबंध रखने के मामले में पाकिस्तान की जेल से छुटकारा आया है। कलीम पुत्र नफीस को बड़ी मात्रा में सबूत के साथ गिरफ्तार किया गया था। जिसके अब अन्य साथियों की भी तलाश कर रही है।आपको बता दें कि यूपी एसटीएफ की टीम इस मामले में कई लोगों से पूछताछ कर चुकी है।
एसटीएफ की टीम की कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। एएसपी ओपी सिंह ने बताया कि यह एसटीएफ की कार्यवाही है, किसी के हिरासत में लिए जाने की सूचना उनको नहीं है।