होम / UP Politics : अखिलेश के बयान पर मंत्री ने दी सफाई बोले – “देर और बारिश कार को…..

UP Politics : अखिलेश के बयान पर मंत्री ने दी सफाई बोले – “देर और बारिश कार को…..

• LAST UPDATED : August 24, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), UP Politics Lucknow News: उत्तर प्रदेश की खबरें किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती है। तो वही अब प्रदेश के पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं।

बता दे कि उनकी चर्चा में आने के पीछे की वजह है, बुधवार को जब उन्हें ट्रेन पकड़नी थी तो वह अपनी कर को लेकर प्लेटफार्म तक चले गए। जिसकी वजह से उनका वीडियो चर्चा में आ गया। तो वहीं राजनीति पार्टी भी इसको लेकर निशाना साधने लगे।

प्लेटफार्म तक लेकर चले गए कार

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से बरेली जाने के लिए पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह को ट्रेन पकड़नी थी। जिस वजह से वह ऐन वक्‍त पर चारबाग स्टेशन पहुंचते हैं और कार प्लेटफार्म तक लेकर चले जाते हैं। जहां पर वह एस्केलेटर के जरिए आगे बढ़ते है।

उनकी कार प्लेटफार्म पर देख रेलवे स्टेशन के अंदर यात्रियों में अफरा- तफरी मच गई। हालांकि मंत्री की कार वापस जाने के बाद माहौल को सामान्य किया गया। तो वहीं पशुधन मंत्री से जुड़ी इस खबर को लेकर चर्चा का दौर भी शुरू हो गया

एस्‍केलेटर पर चढ़कर वह प्‍लेटफार्म नंबर चार तक गए

बता दें कि मंत्री धर्मपाल सिंह को 13005 हावड़ा अमृतसर मेल पकड़नी थी। इस ट्रेन से वह बरेली तक जाते। यह ट्रेन प्‍लेटफॉर्म नंबर 4 पर लगी थी। जीआरपी इंस्‍पेक्‍टर संजय खरवार के मुताबिक, उस वक्त ट्रेन छूटने का समय हो रहा था।

इसलिए मंत्री की कार को रेलवे अदालत के सामने बने दिव्‍यांग रैंप पर चढ़ाते हुए सीधे प्‍लेटफॉर्म नंबर एक पर बने एस्‍केलेटर तक पहुंचाया गया। एस्‍केलेटर पर चढ़कर वह प्‍लेटफार्म नंबर चार तक गए।

अखिलेश यादव ने साधा निशाना

यह सब देख उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट किया है। जिसमें अखिलेश यादव लिखते हैं अच्छा हुआ यह बुलडोजर से स्टेशन नहीं गए। वरना क्या होता। जहां पर उन्होंने पशुधन मंत्री का भी एक पोस्ट शेयर करते हुए उन पर तंज कसा है।

जानिए सफाई में धर्मपाल सिंह ने क्या कहा?

ट्रेन पकड़ने की जल्दबाजी में मंत्री कार प्लेटफार्म तक लेकर चले जाते हैं। जहां पर वह एस्केलेटर के जरिए आगे बढ़ते है। मंत्री के उतरने पर कार को रोक लिया जाता है। कार स्टेशन के अंदर आने से माहौल ख़राब हो जाता है। लेकिन मंत्री की कार वापस जाने के बाद माहौल सामान्‍य हुआ।

विवाद बढ़ने के बाद मंत्री ने सफाई में कहा कि देर और बारिश होने के कारण कार को एस्केलेटर तक ले जाया गया। पुलिस के मुताबिक, मंत्री धर्मपाल सिंह की कार को रैंप पर चढ़ाते हुए एस्केलेटर तक ले जाने की व्यवस्था कराई गई थी।

Also Read – Bageshwar News : छात्रा पर गुलदार का हमला, हाथ और पैरों में दाँत और नाख़ून के गहरे निशान

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox