होम / Gorakhpur News: सपा नेता अखिलेश यादव ने साधा बीजेपी पर निशाना, स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर उठाए सवाल

Gorakhpur News: सपा नेता अखिलेश यादव ने साधा बीजेपी पर निशाना, स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर उठाए सवाल

• LAST UPDATED : August 25, 2023

India News (इंडिया न्यूज़),Gorakhpur News: यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गोरखपुर स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर भाजपा सरकार पर हमला बोला है। नेता ने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर एक खबर शेयर करते हुए योगी सरकार पर निशाना साधा। अखिलेश यादव ने पोस्ट में लिखा कि गोरखपुर की चिकित्सा व्यवस्था, समाप्त हो चुके लाइसेंस वाले हॉस्पिटल, फर्जी डॉक्टर, फर्जी नर्स के सहारे चल रही है, जिनके परिवार के लोगों की जान इस बदइंतजामी और लापरवाही से जा रही है, वही इसका दुख-दर्द समझते हैं। बीजेपी सरकार से उम्मीद करना बेकार है।

मंगलवार को नवजात की हुई थी मौत

बीते दिनों गोरखपुर जिले में कैंपियरगंज में मां दुर्गा हॉस्पिटल में बीते मंगलवार को सुबह प्रसाद के कुछ समय बाद नवजात की मौत हो गई। यही नहीं बाद में प्रस्तुत की हालत बिगड़ने पर नर्सिंग होम संचालक उसे चलवा लाल क्षेत्र में चलने वाले अपने दूसरे नर्सिंग होम ले गया, जहां उनकी की मौत हो गई।

डॉक्टर ने उन्हें भी किया मृत्यु घोषित 

दरअसल, वार्ड नंबर 14 के शैलेश चौरसिया की गर्भवती पत्नी को लेकर भारती कर मां दुर्गा अस्पताल के संचालक ने शहर के एक डॉक्टर को पैसे पर बुलाकर उनका ऑपरेशन कराया। जिसमें नवजात की कुछ समय बाद मौत हो गई। वही प्रस्तुत की हालत बिगड़ने पर संचालक शहर के निर्मल अस्पताल लेकर उनको पहुंचा, जहां डॉक्टर ने उन्हें भी मृत घोषित कर दिया था।

पुलिस ने किया अस्पताल संचालक को गिरफ्तार

इसके बाद शैलेश चौरसिया के तहरी पर पुलिस ने अस्पताल संचालक और डाक्टर समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने संचालक शैलेंद्र नाथ सोलंकी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं दूसरी ओर बाकी लोगों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। फिलहाल जच्चा बच्चा की मौत के बाद से स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची तो पता चला कि अस्पताल का पंजीकरण भी नहीं है। ऐसे में अस्पताल को सील कर दिया गया।

ALSO READ: Sanjay Nishad Viral Photo: संजय निषाद के पैर दबवाने वाले फोटो पर कांग्रेस ने खेला सियासी खेल, BJP ने इस तरह किया पलटवार

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox