India News (इंडिया न्यूज़) Etah News एटा : एटा (Etah News) से एक घटना सामने आया है। जहाँ श्रावण मास में भगवन शिव का दर्शन करने जा रहे कांवड़िए से भरी मैक्स पिकअप पलट गई। इस घटना में 3 कांवड़िए घायल हो गए।
दरअसल, यहाँ मामला एटा के कोतवाली देहात क्षेत्र के फ्लाई ओवर की है । जहाँ कांवड़िए से भरी मैक्स पिकअप अचानक से पलट गई। इस घटना में किसी के जनहानि का खतरा नहीं है। लेकिन इस घटना में 3 कांवड़िए घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल के साथ मौके पर सीओ विक्रांत द्विवेदी पहुंचे।
प्रशासन ने रोड पर पलटी पड़ी मैक्स पिकअप को क्रेन की मदद से उठाया। पुलिस ने सभी घायल कांवड़िए को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। मैक्स पिकअप चालक ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि अचानक से मोड पर गाड़ी मोड़ते समय डिसवेलेंस होने से मैक्स पिकअप पलट गई।
चालक ने बताया कि मैंने पिकअप को समंभलने की बहुत कोशिश की लेकिन मोड़ होने की वजह से पिकअप पलट गई। फ़िलहाल, पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया है।
Also Read – JP Nadda’s visit to Haridwar : एक दिवसीय दौरे पर हरिद्वार पहुंचे जेपी नड्डा, जानिए क्या होगा खास