India News (इंडिया न्यूज़) UP Weather News लखनऊ : उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग (UP Weather News) ने नए आदेश जारी किए है। जिसमे विभाग ने कहा है कि यूपी में मानसून का असर कम हो गया है। सावन के अंत में ज्यादातर हिस्सों में बारिश के आसार नजर नहीं आ रहे है।
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले समय में उतर प्रदेश में मानसून का असर कम होने वाला है। साथ ही बारिश के आसार भी काम होने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश के आसार नजर नहीं आ रहा है। कुछ जगहों पर हल्की बारिश या फिर बूंदाबांदी देखने को मिलेग सकती है।
इसके साथ ही विभाग ने अनुमान लगाया कि यूपी के तापमान में भी खास फर्क पड़ेगा। तापमान बराबर नहीं रहेगा। मौसम विभाग का कहना है कि आगे आने वाले कुछ दिन मध्यम से तेज बारिश और बिजली गिरने की संभावना बेहद कम है। आने वाले कुछ दिनों में गर्मी और बढ़ेगी। तापमान में खासा उतर चढ़ाव देख सकता है। लेकिन बदली हटेगी तो गर्मी बढ़ सकती है।
लखनऊ,कानपुर, अयोध्या, प्रयागराज, समते कई शहरो में गर्मी का असर देखने को मिल सकता है। वही, दिल्ली से सटे नॉएडा, गाजियाबद (NCR) के इलाके में काले बदल देखने को मिल सकता है। गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, वाराणसी में भी गर्मी का असर देखने को मिल सकता है।
Also Read – UP Crime News : माफिया अतीक अहमद की छह बेनामी संपत्तियों को आयकर विभाग ने किया जब्त, 80 करोड़ की कुल सम्पति