India News (इंडिया न्यूज़) CM Yogi Adityanath Kasganj Visit : आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) कासंगज (Kasganj) में बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लेंगे और पीड़ित ग्रामीणों से मुलाकात करेंगे। साथ ही सीएम राहत कार्यों का जायजा लेंगे और राहत सामग्री का भी वितरण करेंगी।
आज दोपहर में कासगंज के पटियाली क्षेत्र में गांव छितेरा के पास बने हैलीपैड पर सीएम योगी उतरेंगे। इसके बाद सीएम अपने काफिले के साथ सड़क मार्ग से गांव बरौना पहुंचेंगे। जहां सीएम बाढ़ राहत शिविरों का जायजा लेंगे और पीड़ित लोगों को राशन वितरण करेंगे। इस दौरान प्रशासन के तरफ से पीएसी की फ्लड यूनिट को पूरी तरह अलर्ट मूड पर रहने के निर्देश दिए गए हैं।
सीएम योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम को देखते हुए आज कासगंज जनपद के थाना सिकन्दरपुर वैश्य क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बरौना में सुरक्ष व्यवस्था को बड़ा दिया गया है। वही, बीती रात सुरक्षा व्यवस्था को लेकर परिक्षेत्र अलीगढ़ शलभ माथुर, जिलाधिकारी कासगंज हर्षिता माथुर , पुलिस उप महानिरीक्षक अलीगढ़ व पुलिस अधीक्षक कासगंज सौरभ दीक्षित द्वारा थाना सिकन्दरपुर वैश्य क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बरौना पहुँचकर सभी तैयारियों का जायजा लिया था।
इस कार्यक्रम के दौरान मंच, सभा स्थल, हेपीपैड व रूट मार्ग, यातायात व्यवस्था, पार्किग व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था आदि का भी निरीक्षण कर सभी तैयारियों को समय से पूर्ण कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है। साथ ही सीएम के साथ रहने वाले अधिकारीयों और कार्यकर्ताओ का भी निरिक्षण कर लिया गया है।