India News (इंडिया न्यूज़), Aligarh News: अलीगढ़ जिला कारागार में भाइयों को राखी बांधने के लिए बहनों की लगी लंबी लाइन, राखी बांधने आई बहनों ने जेल की व्यवस्थाओं को सराहा, जेल प्रशासन द्वारा बहनों के लिए जलपान की व्यवस्था भी की गई है। सुरक्षा की दृष्टि से खुला हुआ मिष्ठान लाने पर पूर्ण तरीके से प्रतिबंध लगाया गया है। थोड़ा बहुत पैक हुआ मिष्ठान आप जेल के अंदर ला सकते हैं, जेल प्रशासन ने मिष्ठान की व्यवस्था भी अंदर ही की है, सुबह से शुरू हुई मुलाकात शाम 5:30 तक चलेगी, जेल सुपरिंटेंडेंट ने सभी बहन भाइयों को दी रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी।
हरदुआगंज थाना इलाके के रहने वाले लकी 2021 से जिला कारागार में बंद हैं, लकी ने जानकारी देते हुए बताया है कि आज मेरी बहन और मौसी राखी बांधने के लिए कारागार में आई हैं, मुझे भी बहोत खुशी हो रही है, मुझे जेल में बंद हुए लंबा समय हो गया है, जेल प्रशासन ने बेहद सराहनीय कार्य किया है। मैं जेल प्रशासन का तहे दिल से धन्यवाद अदा करता हूं, बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं मैं, मेरी मौसी जी भी आई है और बहन भी आई है।
आज मैं जेल में भाई को राखी बांधने के लिए आई हूं, ऐसी स्थिति में आप बखूबी अंदाजा लगा सकते हैं। कैसा फील होता है जिसका भाई जेल में बंद हो,दूसरी बहन पूजा ने जानकारी देते हुए बताया कि मैं जेल में अपने भाई को नोसलपुर से राखी बांधने के लिए आई हूं, मुझे बहुत अच्छा लग रहा है, जेल प्रशासन द्वारा बेहद अच्छी व्यवस्थाएं की गई है, मेरे भाई को जेल में ढाई साल हो गए
जेल सुपरीटेंडेंट बृजेंद्र यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि सर्वप्रथम मैं आपके चैनल के माध्यम से जनपद वासियों को रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। जिला कारागार में बंद हमारे भाई, बहन, माताएं जो भी बंदी है उनको भी शुभकामनाएं, कारागार के बाहर सुरक्षा की दृष्टि से एक हेल्प डेक्स बनाई गई है, जिसकी देखरेख डिप्टी जेलर कर रहे हैं।
कारागार के अंदर भी एक हेल्प डेक्स बनाई है जिससे कि किसी प्रकार की किसी को भी असुविधा ना हो, एनजीओ के माध्यम से जेल के बाहर जलपान की व्यवस्थाएं भी की गई है, ताकि गर्मी में किसी को असुविधा न हो, कारागार के बाहर भी महिला सुरक्षा कर्मियों के माध्यम से व्यवस्थाएं बनाई गई हैं, जेल के अंदर भी तलाशी के लिए महिला आरक्षी हैं।
अधिकारियों की देखरेख में जेल के अंदर मुलाकात कराई जा रही है, किसी को भी असुविधा न हो इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है, बाहर से खुला हुआ मिष्ठान नहीं ला सकते हैं, पैकेट बंद मिष्ठान आदि हैं तो उसकी अनुमति दी गई है, मिष्ठान का प्रबंध कारागार की ओर से किया गया है। सुबह से शाम 5:30 तक मुलाकात होगी, अब तक लगभग 4 हजार लोग मुलाकात के लिए आ गए है।
यह भी पढ़े-