इंडिया न्यूज, लखनऊ:
Former BSP MP Rakesh Pandey Joins SP: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (Uttar Pradesh assembly elections 2022) से पहले राजनीतिक पार्टियों के अंदर रोजाना बदलाव देखने को मिल रहा है। समाजवादी पार्टी भी खुद को मजबूत करने में लगी हुई है। सोमवार को सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीएसपी को एक और झटका देते हुए लालजी वर्मा, राम अचल राजभर के बाद आज अंबेडकरनगर सीट से पूर्व सांसद राकेश पाण्डेय ने सपा में शामिल हो गए हैं।
अखिलेश यादव ने सपा मुख्यालय पर राकेश पांडेय की पार्टी की शपथ दिलाई है। बसपा के पूर्व सांसद राकेश पांडये अपने करीबी को जलालपुर सीट से टिकट दिलाना चाहते थे, लेकिन पार्टी ने पहले ही टिकट लगभग फाइनल कर लिया है। इस सीट से बीजेपी छोड़ कर आए राजेश सिंह को बीएसपी ने मैदान में उतारा है।
राकेश के सपा में शामिल होने को एक बड़ी राजनीतिक घटना के तौर पर देखा जा रहा है। राजनीतिक विश्लेषकों ने कहा है कि राकेश पांडेय के सपा में आने से जिले की 5 विधानसभा सीटों में से अन्य सीटों पर भी टिकट देते समय अब सपा को नई रणनीति तैयार करनी होगी। सपा जलालपुर सीट से राकेश पांडेय को टिकट दे सकती है।
इससे पहले राकेश पांडेय ने वर्ष 2009 में सपा छोड़ बसपा में शामिल हुए थे और बीसपी से चुनाव लड़कर लोकसभा पहुंचे। इसके बाद समाज और पार्टी में राकेश अपनी पकड़ मजबूत करते गए। जिसके बाद बसपा ने राकेश के बेटे रितेश पांडेय को जलालपुर सीट से टिकट दे दिया, जिस पर रितेश खरे उतरे और जलालपुर सीट से विधायक बने। वर्ष 2019 में रितेश को मायावती ने लोकसभा में प्रत्याशी बनाया और रितेश भी लोकसभा पहुंचे।