होम / Azamgarh News: जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षो में हुई जमकर मारपीट, दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल, आरोपियों के खिलाफ कठोर करवाई की जाएगी- एसपी

Azamgarh News: जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षो में हुई जमकर मारपीट, दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल, आरोपियों के खिलाफ कठोर करवाई की जाएगी- एसपी

• LAST UPDATED : September 3, 2023

India News (इंडिया न्यूज़),Azamgarh News: आजमगढ़ जिले के बरदह थाना क्षेत्र के खरांट गांव में ज़मीनी विवाद को लेकर दो पक्षो में जमकर मारपीट हुई। मारपीट में दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई। वहीं एक महिला की हालत को गंभीर देखते हुए डाक्टरों ने वाराणसी हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है। मारपीट का विडियो सोशल मिडिया पर  वारयल हो गया, विडिओ वायरल होने के बाद पुलिस मुक़दमा दर्ज आरोपियों की तलाश में जुट गई है। आपको बता दे की बरदह थाना क्षेत्र के खराट गांव में सुबह ज़मीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई।

महिलाओं को गंभीर रूप से किया घायल

मारपीट का विडिओ भी सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है। पीड़ित ने थाने पर तहरीर देकर आरोप लगाया कि स्थानीय लोगों से जमीनी विवाद चल रहा था। जिसे लेकर सुबह 10 बजे राजबली राय पुत्र इन्द्र बहादुर राय, अमरीश पुत्र बेचन राय,साहिल पुत्र जितेंद्र राय व अन्य लोग एक होकर आये और घरपर चढ़कर महिलाओं से जमकर मारपीट की मारपीट में सावित्री राय और अंशिका राय को गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिनका जिला अस्पताल में इलाज था डाक्टरों ने महिला सावित्री की हालत गंभीर देखते हुए वाराणसी के लिए रेफर कर दिया है।

तहरीर के आधार पर मुक़दमा किया गाय दर्ज

इस पूरे मामले पर आजमगढ़ एसपी सिटी शैलेन्द्र लाल ने बताया की दो रिश्तेदारों के जमींन बटवारे को लेकर मारपीट हुई। जिसमे एक महिला के हाथ में ज्यादा चोट आई है। जिसके हाथ से ज्यादा ब्लीडिंग हो रही थी। जिसकी हालत गंभीर देखते उसे जिसे जिला अस्पताल से वाराणसी के हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है। तहरीर के आधार पर मुक़दमा दर्ज कर लिया गया है। मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर धारा की वृद्धि की जाएगी आरोपियों के खिलाफ कठोर करवाई की जाएगी।

ALSO READ: Ghosi Bypoll 2023: केशव प्रसाद मौर्य का सपा पर निशाना, कहा- चाचा और भतीजे में फिर छिड़ा शीतयुद्ध, घोसी उपचुनाव में खिलने जा रहा कमल

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox