India News (इंडिया न्यूज़),KP Maurya: तमिलनाडु सरकार में मंत्री और मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन अपने सनातन धर्म वाले बयान के बाद फसते नज़र आ रहे हैं। बता दें इस बयान को लेकर उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज की गई है। सुप्रीम कोर्ट के वकील और सामाजिक कार्यकर्ता विनीत जिंदल ने ये सिकायत दर्ज करवाई है। इसमें भारतीय दंड संहिता की धारा 120बी,153ए, 295, और 504 of और आईटी एक्ट की धाराएं शामिल हैं। जिसके बाद अब उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केपी मौर्य का बयान भी सामने आया है।
#WATCH | Uttar Pradesh Dy CM KP Maurya says, "SP and Congress are crossing the line of shamelessness when they are remaining silent on the statement of Tamil Nadu CM's son but talking about Satish Sharma (UP minister) who is Shiv bhakt. They are even ashamed of saying 'Har Har… pic.twitter.com/5L3dZJYHIU
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 4, 2023
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केपी मौर्य कहते हैं, “सपा और कांग्रेस बेशर्मी की हद पार कर रहे हैं जब वे तमिलनाडु के सीएम के बेटे के बयान पर चुप हैं लेकिन शिवभक्त सतीश शर्मा (यूपी मंत्री) के बारे में बात कर रहे हैं। उन्हें शर्म भी आ रही है।” ‘हर हर महादेव’ और ‘जय श्री राम’ कहना…”
उदयनिधि स्टालिन का बयान (सनातन धर्म पर) निंदनीय है और यह हिंदू समुदाय को गाली देने का एक प्रयास है। मैं सपा प्रमुख अखिलेश यादव और कांग्रेस के राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से पूछना चाहता हूं कि क्या वे इस तरह के बयान से सहमत हैं? जो पार्टियां भारत गठबंधन का हिस्सा हैं, उन्हें जवाब देना चाहिए कि वे इस तरह के बयान से सहमत हैं या नहीं?
बता दें उदयनिधि स्टालिन ने एक सभा में अपने संबोधन के दौरान सनातन धर्म की तुलना मलेरिया और डेंगू से कर दी। ऐसे में सोशल मीडिया पर लोग उनके खिलाफ विरोध दर्ज कर रहे हैं। इतना ही नहीं बीजेपी भी इसे लेकर कांग्रेस और इंडिया गठबंधन पर हमलवार है।
तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन की ‘सनातन धर्म को खत्म कर देना चाहिए’ वाली टिप्पणी पर भाजपा नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा,”स्टालिन INDIA गठबंधन के मजबूत स्तंभ हैं और उनके बेटे सनातन धर्म की तुलना डेंगू और मलेरिया से कर रहे हैं, उसे खत्म करने की बात कर रहे हैं।