होम / Azamgarh News: सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे को लेकर नगर पालिका ने कब्जा मुक्त करने के लिए प्रशासन से करी मांग

Azamgarh News: सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे को लेकर नगर पालिका ने कब्जा मुक्त करने के लिए प्रशासन से करी मांग

• LAST UPDATED : September 4, 2023

India News (इंडिया न्यूज़),Azamgarh News: जनपद आजमगढ़ में नगर पालिका क्षेत्र के कई क्षेत्रों में लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा है, इसी क्रम में नरौली मुहल्ले में एक पोखरी पर लोगों ने कब्जा कर लिया है। इस पोखरी को कब्जा मुक्त कराने के लिए नगरपालिका काफी दिनों से प्रयास कर रही है, लेकिन उन्हें कब्जा मुक्त नहीं कर पा रही। अब नगरपालिका अध्यक्ष ने एसडीएम को पत्र भेजकर पोखरी को कब्जामुक्त करने की गुहार लगाई है।

अतिक्रमण मुक्त हो चुकी हैं पर धरातल पर हकीकत कुछ और

शासन का निर्देश है कि सरकारी जमीनों और पोखरियों पर हुए कब्जे को हटाया जाए। लेकिन कागजों पर तो सरकारी जमीनें और पोखरियां अतिक्रमण मुक्त हो चुकी हैं पर धरातल पर हकीकत कुछ और है। जहां कई पोखरियों को पाट कर भूमाफियाओं ने प्लाटिंग कराकर बेच रहे हैं। ऐसा ही मामला आजमगढ़ जिले में नगर के नरौली क्षेत्र में एक पोखरी पर वहीं के रहने वालों ने कब्जा जमा रखा, जिसकी शिकायत की गई है।

पत्र भेजकर पोखरी पर हुए अतिक्रमण को हटाने की मांग

बताया जा रहा उस पोखरी को पाटकर उस पर निर्माण करा लिया गया है। नगरपालिका सालों से इस पोखरी पर हुए कब्जे को हटाने के लिए प्रयास कर रही। लेकिन उसे सफलता नहीं मिल सकी। वहीं अब नगरपालिका अध्यक्ष सरफराज आलम ने एसडीएम सदर को पत्र भेजकर पोखरी पर हुए अतिक्रमण को हटाने की मांग की गई है। एसडीएम सदर ने बताया कि बस अड्डा के सामने उनकी संपत्ति है कुछ लोगों द्वारा अवैध कब्जा किया गया है जिसे खाली कराए जाने का मुकदमे भी चल रहे हैं और नगर पालिका के पक्ष में निर्णय हुआ है।

अवैध अतिक्रमण को लेकर लोगों को नोटिस दिया जा चुका

इसके अलावा नरौली क्षेत्र में भूमि जो शासकीय संपत्ति है, कुछ लोगों ने अतिक्रमण किया है, उसे लेकर पत्र दिया गया है। इसके लिए आने वाले शनिवार को तैयारी के लिए कहा गया है, थाना दिवस के उपरांत वहां पुलिस व राजस्व की टीम और नगर पालिका की टीम अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करेगा। अवैध अतिक्रमण को लेकर लोगों को नोटिस दिया जा चुका है, जो अभी तक खाली नहीं किये हैं, उन्हें बलपूर्वक खाली कराया जाएगा।

Also Read: Mau Election: घोसी विधानसभा उपचुनाव की सारी तैयारियां पूर्ण, पूर्व कैबिनेट सहित 10 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कल…

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox