होम / Udham Singh Nagar News: हापुड़ की लाठी चार्ज घटना पर वकीलों ने प्रदर्शन कर जताया विरोध

Udham Singh Nagar News: हापुड़ की लाठी चार्ज घटना पर वकीलों ने प्रदर्शन कर जताया विरोध

• LAST UPDATED : September 7, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Udham Singh Nagar News: हापुड़ के अधिवक्ताओं पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में जिले भर में वकीलों ने प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपे। काशीपुर में वकील न्यायिक कार्यों से अलग रहे।

बार संघ अध्यक्ष सहित अन्य अधिवक्ताओं ने सौंपे ज्ञापन

वहीं बार संघ अध्यक्ष संजय चौधरी के नेतृत्व में वकीलों ने एसडीएम अभय प्रताप सिंह को ज्ञापन सौंपा। इस प्रदर्शन में सचिव प्रदीप कुमार चौहान, वरिष्ठ अधिवक्ता शैलेंद्र कुमार मिश्रा, भास्कर त्यागी, आनंद स्वरूप रस्तोगी, विवेक मिश्रा, कैलाश बिष्ट, अनिल शर्मा, वीरेंद्र चौहान आदि थे।

जसपुर में प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम गौरव चटवाल को सौंपा। वहीं दिग्विजय सिंह, महिपाल सिंह, संजय शर्मा, देवेंद्र जीत सिंह, सलीम अहमद, राजकुमार भारद्वाज, संदीप शर्मा, यशपाल सिंह गौतम आदि मौजूद रहे। बाजपुर में भी वकील न्यायिक कार्यों से विरत रहे। वहां पर नीरज जौहरी, सूरज शर्मा, अजीम अहमद, मो. सरफराज, हीरा शर्मा व सूरज सागर आदि थे।

खटीमा में भी बार संघ का प्रदर्शन

अधिवक्ता एसोसिएशन खटीमा ने भी तहसील परिसर में प्रदर्शन किया। यहां अधिवक्ताओं द्वारा हापुड़ में अधिवक्ताओं पर हुए लाठीचार्ज, फर्जी रजिस्ट्री में देहरादून पुलिस की ओर से अधिवक्ताओं पर उत्पीड़न और गाजियाबाद में एक अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या पर आक्रोश जताया गया। एसोसिएशन अध्यक्ष सूरज राणा, प्रियंका पाठक, छत्तर सिंह सेल्ला, व नईम रिजवी आदि मौजूद रहे।

Read more: Allahabad News: हापुड़ में अधिवक्ताओं पर लाठी चार्ज मामले में, इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष की प्रेस कांफ्रेंस

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox