India News (इंडिया न्यूज़), Devendra Rawat, Chamoli, Uttarakhand : उच्च हिमालय क्षेत्र में हो रही लगातार वर्षा और बर्फबारी के बीच श्री केदारनाथ में मौसम ने करवट ली है। सर्दी बढ़ने से जगह-जगह अलाव जलाई जा रही है। इन सब परेशानियों के बीच भी तीर्थ यात्रियों के उत्सव और उल्लास में कोई भी कमी देखने को नहीं मिल रही है।
श्री केदारनाथ धाम में बड़ी संख्या में तीर्थयात्रियों का पहुंचना जारी है। शनिवार तक 12,58,450 श्रद्धालुओं ने दर्शन कर लिए है। वहीं धाम में धीरे-धीरे सर्दी बढ़ने लगी है। श्री बदरीनाथ और केदारनाथ मंदिर समिति ने तीर्थयात्रियों को सर्दी से बचाने के लिए श्री केदारनाथ मंदिर परिसर सहित मंदिर मार्ग पर अलाव की व्यवस्था की है।
श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने तीर्थयात्रियों से कहा है कि केदारनाथ यात्रा के दौरान सर्दी से बचाव करें तथा यात्रा के दौरान गर्म कपड़े स्वेटर, जैकेट आदि साथ रखें।
Read more: Mussoorie News: मसूरी में दो कार अनियंत्रित होकर हुई हादसे का शिकार, बाल-बाल बचें 7 लोग