होम / Champawat News: चम्पावत में हो रही भारी बारिश को देखते हुए डीएम ने सरकारी मशीनरी को दिए अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश, जानें पूरी खबर

Champawat News: चम्पावत में हो रही भारी बारिश को देखते हुए डीएम ने सरकारी मशीनरी को दिए अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश, जानें पूरी खबर

• LAST UPDATED : September 10, 2023

India News (इंडिया न्यूज़),Heavy Rain: चम्पावत जनपद में लगातार हो रही भारी वर्षा को देखते हुए जिलाधिकारी नवनीत पांडेय द्वारा लगातार तहसील स्तर से जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश अधिकारियों को दिए जा रहे हैं। जिलाधिकारी ने सभी विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों, पुलिस बल व क्षेत्र में तैनात सभी कार्मिकों को पूर्ण सतर्कता बरतते हुए अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग जो समय समय पर विभिन्न स्थानों में बाधित व बन्द हो जा रहा है।

तत्काल सुचारू करने के दिए जा रहे निर्देश

उसे तत्काल सुचारू करने के निर्देश एन एच के अधिकारियों को दिए जा रहे हैं। साथ ही उन्होंने अन्य सड़क निर्माण एजेंसियों को भी सड़क मार्ग बंद होने पर उसे तत्काल सुचारू के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की घटना होने पर रिस्पांस टाइम कम रखते हुए त्वरित कार्यवाही की जाए। जिलाधिकारी ने जन सामान्य से भी अनावश्यक आगमन से बचने की अपील की है।

बचाव आदि के करें कार्य

जिलाधिकारी ने तहसील स्तर पर भी उपजिलाधिकारियों तहसीलदारों, खण्ड विकास अधिकारियों को भी अपने अपने क्षेत्रों में वर्षा से हो रहे नुकसान व घटनाओं से संबंधित जानकारी त्वरित उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने ग्रामीण क्षेत्रों में तैनात राजस्व उप निरीक्षक,ग्राम विकास व ग्राम पंचायत अधिकारियों आदि को भी निर्देश दिए हैं कि वह अपने क्षेत्र में उपस्थित रहकर अलर्ट रहें तथा किसी भी प्रकार की प्राकृतिक घटना घटित होने पर तत्काल आपदा कंट्रोल रूम को सूचित करते हुए राहत एवं बचाव आदि के कार्य करें।

ये भी पढ़ें:- UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में बदला मौसम का मिजाज, बरेली सहित प्रदेश के इन 39 जिलों में बारिश के भारी आसार, जानें अपने शहर का हाल 

UP Crime: फतेहपुर में छात्रा के साथ मुस्लिम युवकों ने किया गैंगरेप, घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox