होम / Train Reservation Will Also Be Done In The Post Office : पोस्ट आफिस में भी होगा ट्रेन का आरक्षण , रेल मंत्री छह को लखनऊ में करेंगे योजना का लोकार्पण

Train Reservation Will Also Be Done In The Post Office : पोस्ट आफिस में भी होगा ट्रेन का आरक्षण , रेल मंत्री छह को लखनऊ में करेंगे योजना का लोकार्पण

• LAST UPDATED : January 4, 2022

इंडिया न्यूज, लखनऊ:

Train Reservation Will Also Be Done In The Post Office रेल और संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव छह जनवरी को लखनऊ आ रहे हैं। वह उत्तर प्रदेश के 9147 डाकघरों से रेलवे रिजर्वेशन टिकट जारी करने की योजना का लोकार्पण करेंगे। छह जनवरी से सभी प्रदेश के सभी ब्रांच डाकघरों तक ग्रामीण डाक सेवक यात्रियों के लिए ट्रेनों के रिजर्वेशन टिकट बना सकेंगे।

यह व्यवस्था भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आइआरसीटीसी) के सहयोग से लागू की जाएगी। आइआरसीटीसी के अधिकृत एजेंटों की तरह ग्रामीण डाक सेवक दूरदराज गांव में यह टिकट बना सकेंगे। वहीं छह जनवरी को ही रेलमंत्री नई ट्रेन का उपहार भी गोमतीनगर स्टेशन को देंगे।

पांच जनवरी की शाम पहुंचेंगे लखनऊ Train Reservation Will Also Be Done In The Post Office

रेल मंत्रालय ने उनके लखनऊ के प्रस्तावित कार्यक्रम की पुष्टि मंगलवार देर शाम कर दी है। रेलमंत्री इंफाल और कोलकाता होते हुए पांच जनवरी की रात उड़ान से लखनऊ पहुंचेंगे। अनुसंधान अभिकल्प व मानक संगठन (आरडीएसओ) में वह यहां चल रहे प्रोजेक्ट की समीक्षा करेंगे। इसके बाद छह जनवरी की सुबह रेलमंत्री आरडीएसओ की टेस्टिंग लैब, रेलकर्मियों की कालोनी और मंडल अस्पताल का निरीक्षण करेंगे। रेलमंत्री गोमतीनगर स्टेशन पर नई ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। साथ ही यहां ट्रेनों की मरम्मत के लिए बनी वाशिंग पिट लाइन का उदघाटन करेंगे।

जीपीओ से रेलवे रिजर्वेशन टिकट बनाने की सुविधा शुरू करेंगे Train Reservation Will Also Be Done In The Post Office

भाजपा कार्यालय में दोपहर के प्रवास के बाद रेलमंत्री हजरतगंज जीपीओ में उत्तर प्रदेश के 9147 डाकघरों से रेलवे रिजर्वेशन टिकट बनाने की सुविधा शुरू करेंगे। दोपहर बाद रेलमंत्री लखनऊ से भुवनेश्वर की उड़ान से रवाना होंगे। रेलमंत्री के आगमन की तैयारियों को परखने के लिए पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक अनुपम शर्मा मंगलवार को लखनऊ आ गए हैं।

Also Read : State Women Commission Vice Chairman Manju Choudhary Said : राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष मंजू चौधरी बोलीं- महिलाओं के हित में कार्य किए गए

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox