होम / UP Crime: कोतवाली थाना क्षेत्र में चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए चोरों ने महिला को उतारा मौत के घाट, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस  

UP Crime: कोतवाली थाना क्षेत्र में चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए चोरों ने महिला को उतारा मौत के घाट, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस  

• LAST UPDATED : September 11, 2023

India News (इंडिया न्यूज़),Theft Incident: जिले में चोरों के हौसले इस कदर बुलंद है कि उनको दिन हो या रात घटना को अंजाम देने में तनिक सा भी पुलिस का भय नही होता दिखता है। लुटेरे दिनदहाड़े दो घर में लूट की घटना को अंजाम देते हैं और निकल जाते हैं और पुलिस हाथ पर हाथ धरी रह जाती है। लुटेरे कुछ फिल्मी स्टाइल में घर मे घुसते है और फिर घर मे मौजूद महिला को बंधक बनाते हैं और जब महिला विरोध करने की कोशिश करती है तो उसपर चाकू से हमला कर उसे घायल कर के बाथरूम में बंद कर देते है और घर मे लूट की घटना को अंजाम देते हैं।

ये है पूरा मामला

दरअसल पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के मालवीय रोड स्थित रौता चौकी स्थित 50 मीटर की दूरी का है। जहां 24 घण्टे पुलिस होने का दावा किया जाता है। चोरों के हौसले इस कदर बुलंद दिखे की घर में मुंह बांध कर अकेली महिला को देख घुस गए और लाखों के रुपए और जेवरात को निशाना बनाया। लुटेरे यहीं नहीं रुके लुटेरों ने महिला के हाथ पांव बांध दिए और बाथरूम में बंद कर दिया और महिला को लोहे के रोड और चाकू से मारकर लहूलुहान के दिया। सूचना पर पहुंची फॉरेंसिक और डॉग स्कॉट की टीम जांच में जुटी हुई है,आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज से भी पुलिस लुटेरों की तलाश कर रही है।

जल्द ही लुटेरों को किया जाएगा गिरफ्तार

इस पारे मामले पर एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया की दोपहर 2 बजे कुछ युवक घर अंदर घुसा जो बाहर से कुंडी लगी हुई थी। घर में रह रही महिला को चोट बताया जा रहा है। कुछ समान भी चोरी हुई है तहरीर के बाद मुकदमा लिखा जा रहा है। महिला को अस्तपाल भेज दिया गया है प्रथम दृष्टया चोट के निशान है,एसोजी,डॉग,स्कॉट और सर्विलांस टीमें बना दी गई है। मार्केट के आस कैमरे हैं कैमरे चेक कर जल्द ही लुटेरों की गिरफ्तारी की जाएगी।

ALSO READ: Champawat News: कई घंटे बाद खुला लोहाघाट घाट एनएच, भारी मलवा आने से हो गाया था बंद, एनएच सूचना आयुक्त भी फसे 

Uttarakhand News: उत्तराखंड के एम्स में खुला सीडीएससीओ कार्यालय, दवा बनाने वाली कंपनियों की खत्म हुई एप्रूवल लेने की परेशानी

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox