होम / Uttar Pradesh News : मौसम विभाग की मानें तो तेज हवाओं के साथ बिजली गिरने की भी संभावना जताई

Uttar Pradesh News : मौसम विभाग की मानें तो तेज हवाओं के साथ बिजली गिरने की भी संभावना जताई

• LAST UPDATED : September 12, 2023

India News (इंडिया न्यूज), Uttar Pradesh News : वायुमंडल में सक्रिय पश्चिमी विच्छोभ तथा पश्चिम बंगाल की ओर से आ रही नम हवाओं के कारण बारिश की अनुकूल स्थिति बनी हुई है। जिससे सोमवार को उत्तर प्रदेश के पूर्वी तथा पश्चिमी इलाकों में जोरदार बारिश हुई। राजधानी लखनऊ से लेकर उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में गरज चमक के साथ तेज बारिश हुई।

वहीं बिजली गिरने तथा भारी बारिश से एक दर्जन से अधिक लोगों की मृत्यु भी हुई है । मौसम विभाग के अनुसार अभी दो दिन तक उत्तर प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा मंगलवार को बारिश में हल्की कमी आएगी।

उत्तर प्रदेश में सामान्य से 398% अधिक

सोमवार को उत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश 6.4 के सापेक्ष 31.8 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई जो की सामान्य से 398% अधिक है।
पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश 7.3 के सापेक्ष 26.01 मिनी रिकॉर्ड की गई जो की 258 प्रतिशत अधिक है वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश 5 मिनी के सापेक्ष 40.01 मिनी रिकॉर्ड की गई जो की 701% अधिक है।

सोमवार को हुई जोरदार बारिश ने संपूर्ण उत्तर प्रदेश में बारिश के आंकड़ों में सुधार किया है। जहां सितंबर के शुरुआती सप्ताह में संपूर्ण उत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश सामान्य से 19% कम थी वहीं सोमवार को हुई बारिश से अब यह आंकड़ा 13% तक पहुंच गया है।

इन इलाकों में हुई जोरदार बारिश

सोमवार को उत्तर प्रदेश के बहराइच 77, बाराबंकी 120, फर्रुखाबाद 52, फतेहपुर 50, हरदोई 80, कन्नौज 108, कानपुर 64, कानपुर देहात 26, लखीमपुर खीरी 50, लखनऊ 88, सीतापुर 72, उन्नाव 42, अमरोहा 36, बदायूं 60, बरेली 44, बिजनौर 78, एटा 35, इटावा 25, फिरोजाबाद 47, हाथरस 76, हमीरपुर 17, जालौन 18, झांसी 18, कासगंज 116, ललितपुर 40, मैनपुरी 50, मथुरा 18, मुरादाबाद 153, पीलीभीत 19, रामपुर 124, संभल 131, शाहजहांपुर 54 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई।

इन जिलों में बारिश की चेतावनी

बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, गोंडा, हरदोई, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर एवं आसपास इलाकों में हल्की बारिश मेघ गर्जन एवं वज्रपात होने की संभावना है।

रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर एवं आसपास इलाकों में भारी वर्षा होने की संभावना है।

राजधानी लखनऊ में बारिश का कहर

राजधानी लखनऊ में सोमवार को भीषण बारिश का कहर झेलना पड़ा । रविवार देर रात शुरू हुई बारिश सोमवार को दिनभर रुक-रुक कर जारी रही । जिसकी वजह से राजधानी लखनऊ के प्रमुख कॉलोनियों की सड़कों तथा गांव में पानी ही पानी दिखाई दिया । जिसको लेकर कई जगह पर लोगों ने प्रदर्शन भी किया। लोगों के मकान और दुकानों में पानी भर जाने के कारण काफी ज्यादा आर्थिक हानि होने के साथ ही मकान की दीवार गिरने से एक महिला की मौत भी हो गई ।

इसके साथ ही बिजली गिरने से कई पशुओं समेत भीमराव अंबेडकर पार्क में लगे हाथी की मूर्ति भी क्षतिग्रस्त हो गई । मूसलाधार बारिश की वजह से सोमवार को स्कूल बंद रहे ज्यादातर लोग घरों में कैद होने को मजबूर हो गए। सोमवार को राजधानी लखनऊ में 88 मिमी बारिश रिकार्ड की गई।

रविवार को अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस दर्ज

वही अधिकतम तापमान की बात की जाए तो दिनभर बारिश होने व बादल छाए रहने के कारण अधिकतम तापमान में 5 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई जहां रविवार को अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया वहीं सोमवार को अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 7 डिग्री सेल्सियस कम है। वहीं न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है।

आज लखनऊ में हल्की बारिश की संभावना

मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार राजधानी लखनऊ में मंगलवार को बादल छाए रहेंगे गरज चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है। अधिकतम तापमान 30 व न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि उत्तर प्रदेश में पिछले तीन-चार दिनों से बारिश का सिलसिला जारी है। बारिश का यह सिलसिला आगामी 48 घंटे तक जारी रहेगा। सोमवार के मुकाबले मंगलवार को बारिश की तीव्रता में कमी आएगी वहीं बुधवार को उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश होगी।

ये भी पढ़ें-

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox