होम / Barabanki News: बाराबंकी में भारी बारिश के चलते हालत हुए बेकाबू, शहर के मुख्य मार्ग पर बरसात के पानी में बही महिला, ट्रैक्टर से कोर्ट पहुंचे जिला जज….

Barabanki News: बाराबंकी में भारी बारिश के चलते हालत हुए बेकाबू, शहर के मुख्य मार्ग पर बरसात के पानी में बही महिला, ट्रैक्टर से कोर्ट पहुंचे जिला जज….

• LAST UPDATED : September 12, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Barabanki News: बाराबंकी जिले में पिछले कई दिनों से हुई मूसलाधार बारिश ने कहर बरपा दिया है। शहर, कस्बा और गांव में बाढ़ जैसे हालात हैं। शहर का मुख्य मार्ग नदी में तब्दील हो गया है। यहां मुख्य मार्ग पर बस से उतरी एक महिला पानी के तेज बहाव में बहने लगी। गरीमत रही की मौके पर मौजूद लोगों ने उसे किसी तरह बचा लिया। वहीं मुख्य मार्ग पर पानी भरा होने के चलते जिला जज ट्रैक्टर से कोर्ट जाते हुए नजर आए।

600 लोगों को किया रेस्क्यू

शहर के अधिकांश मोहल्लों में कई फीट बरसात का पानी भर जाने से हजारों लोग अपने घरों में कैद हैं। हालांकि प्रशासन का दावा है कि शहर में फंसे लोगों को एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, एससी और पुलिस की टीम राहत बचाव कार्य करते हुए मदद पहुंचा रही है। शहर में अब तक करीब 600 लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। बरसात के पानी के चलते अपने घरों में फंसे लोग प्रशासन के दावों पर सवालिया निशान खड़े कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि प्रशासन उन्हें किसी तरह की मदद नहीं पहुंच पा रहा है।

लोगों का कहना है उनके घरों में कई फीट पानी भर गया है, जिससे वह बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। लोगों का कहना है कि वह सभी खाने-पीने के लिए तरस रहे हैं। जिले में भारी बारिश और आकाशी बिजली गिरने से अब तक दो बच्चों समेत तीन की मौत हो चुकी है।

गांव का संपर्क मार्ग कटा

बता दें कि बाराबंकी जिले में पिछले कई दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश ने जिले भर में तबाही मचा दी। शहर, कस्बा और गांव में बाढ़ जैसे हालात हैं। भारी बारिश के चलते कई गांव का संपर्क मार्ग कट गया है। भारी बारिश के चलते बाराबंकी शहर में जमुरिया नाले का पानी सारी सीमाओं को लांघ कर कई मोहल्लों के सैकड़ों घरों में घुस गया है। शहर के अधिकांश मोहल्लों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। प्रशासन ने एनडीआरएफ, एसडीआरएफ,पीएसी और पुलिस की टीम को राहत बचाव के कार्य में लगाया है।

गांव में जलभराव की स्थिति

भारी बारिश के चलते शहर का रेलवे ट्रैक, सरकारी कार्यालय, हॉस्पिटल पुलिस थाना, घर, दुकान, मंदिर सभी जगह पर कई फीट जल भराव है। रेलवे ट्रैक, सरकारी कार्यालय, हॉस्पिटल और थानों में जल भराव के चलते कामकाज में दिक्कत आ रही हैं। शहर का कमरियाबाग, छाया चौराया और पटेल तिराहे पर नदी जैसे हालात बन गए हैं। यहां पर कई फीट पानी भरा हुआ है। पटेल तिराहे पर तो एक महिला बस से उतरते ही पानी के तेज बहाव में बहने लगी। गरीमत रही कि वहां पर कुछ लोग पहले से मौजूद थे। जिन्होंने महिला को पड़कर किसी तरह बचा लिया नहीं तो कोई भी हादसा हो सकता था।

प्रशासन की ओर से कोई मदद नही

वहीं पटेल तिराहे के पास अपने आवास से जिला जज ट्रैक्टर से कोर्ट जाते हुए नजर आए। घरों में फंसे लोग प्रशासन के दावों पर सवालिया निशान खड़े कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि प्रशासन उन्हें किसी तरह की मदद नहीं पहुंच पा रहा है। उनके घरों में कई फीट पानी भर गया है। वह बाहर नहीं निकल पा रहे हैं, जिससे वह खाने-पीने के लिए तरस रहे हैं। जिले में भारी बारिश और आकाशी बिजली गिरने से अब तक दो बच्चों समेत तीन की मौत हो चुकी है।

Also read: Farrukhabad News : एक दर्जन से अधिक लोगों को एक ही दिन में सांप…

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox