India News (इंडिया न्यूज़), Akash Dubey, Axis Bank News: मिर्जापुर। कटरा कोतवाली क्षेत्र के बदली कटरा मोहल्ला स्थित एक्सिस बैंक एक बार फिर बदमाशों के निशाने पर रहा। पहली बार 50 लाख तो दुबारा 39.40 लाख लूट लिया गया। एक का खुलासा होने का इंतजार किया जा रहा था। तब तक दूसरा चुनौती बन कर खड़ा हो गया। 8 जून 2021 के लूट में से 35 लाख बरामद किए जाने का दावा किया गया था।
पुलिस का कहना था कि मध्य प्रदेश के जंगल में लुटेरे रुपयों का बंटवारा कर रहे थे। पुलिस पहुँच गई बदमाश भाग गए नोट बरामद किया गया। यह कहानी लोगों के ऊपर से निकल गई। अभी पहला चैप्टर समाप्त नहीं हुआ था। तब तक वही गाड़ी, वही बैंक और वही समय व मोहल्ला के साथ दूसरा अध्याय शुरू हो गया। 12 सितम्बर को हुए लूट में बदमाशों ने कैमरे से बचने के लिए हेलमेट लगा रखा हैं। असलहा चमकाया ही नहीं गया। बल्कि 4 लोगों को गोली मार दी गई। जिसमें गार्ड जय सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि रजनीश, अखिलेश और बहादुर को मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं।
8 जून 2021 को दोपहर 1.39 पर घुसा नाबालिक बदमाश बिना किसी असलहे के 50 लाख का बैग लेकर निकल गया था। इसी वाहन से तब भी रूपयों से भरा बैग लाया गया था । डिलेवरी कर्मी रूपयों से भरा बैग लेकर एक्सिस बैंक के अंदर पहुंचे थे। काउंटर पर रुपया जमा किया जा रहा था । इसी दौरान दोपहर 1:39 पर बैंक में प्रवेश करने वाला युवक बिना किसी काम के ही 18 मिनट 50 सेकंड तक बैंक में रुका था । मौका मिलते ही कैश काउंटर के पास से बैग लेकर बैंक के बाहर आ गया। पैदल ही वह बेलतर की ओर दक्षिण निकल गया था। पुलिस आजतक गैंग के नजदीक नहीं पहुँच सकी।
इस बार पहचान छिपाने के लिए हेलमेट का प्रयोग किया। सब कुछ वही रहा। इस बार वैन से ही रुपया लेकर बदमाश चल दिये। जिसने रोका टोका उसे गोली मार दी। ताबड़तोड़ फायरिंग कर चार लोगों घायल किया । जिसमें गार्ड की मौत हो गई और तीन जख्मी हैं।
करीब 2 वर्ष पूर्व हुए वारदात में कोई नहीं पकड़ा गया। मध्य प्रदेश के जंगल में रुपया मिलने की बात कही गई थी। हत्या और लूटकांड के खुलासे को लेकर एसटीएफ वाराणसी समेत 8 टीम गठित किया गया है।
कल शाम एडीजी वाराणसी राम कुमार के आदेश पर टीम गठित किया गया।