India News (इंडिया न्यूज़), Uttarakhand News : प्रदेश में बीते 24 घंटे में डेंगू के 95 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल और पौड़ी गढ़वाल के सबसे ज्यादा मामले हैं। अब डेंगू के सक्रिय मामलों की संख्या 344 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी सूचना के मुताबिक, मंगलवार को देहरादून में 16, हरिद्वार में 22, नैनीताल में 19, पौड़ी गढ़वाल में 24, टिहरी में 6, ऊधमसिंह नगर में 2 और चमोली में 6 नए डेंगू के मामले सामने आए हैं। गनीमत यह है कि कहीं से भी डेंगू से मौत का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। बता दें कि अब तक डेंगू से 14 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 1400 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैँ और 344 मामले सक्रिय हैं।
Read more: Women Reservation Bill: मातृशक्ति को मिला बल, 33% आरक्षण लागू होने से 23 महिलाएं बनेंगी विधायक