India News (इंडिया न्यूज़),Corbett National Park: विश्व प्रसिद्ध कॉर्बेट नेशनल पार्क में भ्रमण करना अब पर्यटकों के लिए तीन गुना तक महंगा होने जा रहा है। इसमें दैनिक भ्रमण में तीन गुना जबकि रात्रि विश्राम में डेढ़ से दो गुना की बढ़ोतरी हुई है। हर वर्ष कॉर्बेट पार्क में देश विदेश से लाखों पर्यटक कॉर्बेट पार्क के वनों और वजयजीवों के दीदार के लिए पहुंचते है।
वहीं कॉर्बेट पार्क आने वाले पर्यटक पार्क के अलग अलग जोनों में रात्रि विश्राम के साथ ही डे विजिट सफारी का भी लुफ्त उठाते है। पहले कॉर्बेट में डे विजिट सफारी के लिए पर्यटकों को 950 रुपए का शुल्क ऑनलाइन ज़मा करना पड़ता था। जिसे बड़ाकर अब तीन हज़ार रुपये कर दिया है। इस विसय में जानकारी देते हुए कॉर्बेट पार्क के डिप्टी डायरेक्टर दिगांत नायक ने बताया कि 2009 से कॉर्बेट में बुकिंग की ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू की गई थी।तब से भ्रमण शुल्क को बढ़ाया नहीं गया था।
शासन द्वारा शुल्क को बढ़ाने का शासनादेश कॉर्बेट प्रशासन को मिला है। जिसमे तीन गुना तक भ्रमण शुल्क व रात्रि विश्राम शुल्क को भी डेढ़ गुना से दो गुना तक बढ़ाया गया है।