India News (इंडिया न्यूज़) Lucknow News लखनऊ : एक माह बाद लखनऊ (Lucknow News ) का सफर और महंगा हो जाएगा। लखीमपुर खीरी जिले के मैगलगंज में भी टोल प्लाजा बनकर तैयार है। दरें तय होने के बाद टोल टैक्स भी वहीं देना होगा। बरेली से लखनऊ की दूरी 256 किलोमीटर है। इस दूरी में तीन जगहों पर टोल देना पड़ता है। अगले महीने से चार जगहों पर देना होगा टोल टैक्स।
बरेली से सीतापुर होते हुए लखनऊ पहुंचने के लिए तीन टोल प्लाजा पार करना पड़ता है। सीतापुर और लखनऊ के बीच खैराबाद और इंटौजा में पहले से ही टोल प्लाजा हैं। अप्रैल में फरीदपुर टोल प्लाजा ने भी काम करना शुरू कर दिया। इसके अलावा लखीमपुर में मैगलगंज टोल प्लाजा भी पूरा हो चुका है। जल्द ही यहां टोल कलेक्शन शुरू हो जाएगा।
नेशनल हाईवे पर प्रतिदिन औसतन 18 हजार से अधिक वाहन गुजरते हैं। एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने प्रक्रिया पूरी करने के लिए दिल्ली स्थित मुख्यालय को पत्र भेजा है। टोल वसूली की अधिसूचना जारी होने वाली है। दरें तय नहीं की गई हैं लेकिन रूट की लंबाई को देखते हुए प्रति यात्रा करीब 130 रुपये का खर्च आएगा।
शाहजहांपुर में रोजा बाईपास चालू होने के बाद बुधवार रात 12 बजे से फरीदपुर टोल दरें बढ़ा दी गईं। इससे शाहजहाँपुर, सीतापुर, लखनऊ का सफर महंगा हो गया है। प्रतिदिन औसत टोल टैक्स 30 लाख रुपये है। अब प्रतिदिन 34 लाख रुपये शुल्क लिया जाएगा।
Also Read – यूपी में दो लाख किसानों को मिलेगा सीधा लाभ, योगी सरकार ने अधिकारियों को दिए कुछ सख्त निर्देश