India News (इंडिया न्यूज़), Kedarnath Accident: मंगलवार को केदारनाथ में देर शाम यात्रा के मुख्य पड़ाव गौरीकुंड में एक भयानक हादसा हुआ है। जहां एक होटल में सिलिंडर फटने की वारदात सामने आई है। इस दौरान कई दुकानें भी इसके चपेट में आ गए। वहीं, आग को फैलता देख आस-पास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही कि इस दौरान होई जनहानि नहीं हुई।
जानकारी के अनुसार गोरीकुंड विभाग सेक्टर अधिकारी पंकज राणा और उप विभाग प्रमुख भरत सिंह चौहान ने रात करीब 11 बजे आपदा नियंत्रण केंद्र को फोन कर घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही एनडीआरएफ, पुलिस, फायर ब्रिगेड, एसडीआरएफ, वाईएमएफ एवं डीडीआरएफ मौके पर पहुंच गए। सभी के सहयोग से आग बुझाई गई और पास के होटल और यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया।
#WATCH | Uttarakhand: Fire broke out due to a cylinder explosion in the canteen of the temple committee on Rudraprayag-Kedarnath road. The SDRF rescue team immediately left for the spot and brought the fire under control. There was no loss of life reported. pic.twitter.com/RHdqRXMnyD
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 4, 2023
खबरों के मुताबिक, सबसे पहले आग आशुतोष सैमवाल के रेस्टोरेंट में खाना बनाते समय लगी। इसके बाद आग अन्य दुकानों के सिलिंडर तक जा पहुंची जहां एक के बाद एक तीन सिलिंडर फट गए।
आपदा नियंत्रण अधिकारियों के मुताबिक, होटल में लगी आग से कुछ यात्रियों का सामान भी नष्ट हो गया। हालांकि यात्री और होटल कर्मचारी सुरक्षित हैं। धमाका सुनते ही सभी लोग होटल से भाग गए थे। राजवार ने बताया कि पुलिस ने सिलिंडर फटने समेत पूरे मामले की जांच प्रतिक्रिया शुरू कर दी है।
Also Read: Deoria Murder: देवरिया हत्याकांड में मारे गए पति की आपबीती सुना जब फपक- फपक कर रो पड़ी पत्नी शीला…