होम / Buxar Train Accident: बिहार में बड़ा रेल हादसा! ईस्ट एक्सप्रेस की 6 बोगियां हुई बेपटरी

Buxar Train Accident: बिहार में बड़ा रेल हादसा! ईस्ट एक्सप्रेस की 6 बोगियां हुई बेपटरी

• LAST UPDATED : October 12, 2023

India News,(इंडिया न्यूज), Buxar Train Accident: बिहार के बक्सर और आरा स्टेशन के बीच रघुनाथपुर स्टेशन के पास गाड़ी नंबर 12506 डाउन नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस बेपटरी हो गई। ये ट्रेन आनंद विहार से आ रही थी जिसकी छह बोगियां पलट गईं। बक्सर के डीएम अंशुल अग्रवाल ने चार लोगों की मौत की पुष्टि की है जबकि 200 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। हालांकि, ये आंकड़ा बढ़ सकता है। वहीं हादसे की खबर आते ही यात्रियों का हाल जाने के लिए उनके परिजन बेचैन हो गए। वहीं रेलवे प्रशासन ने यात्रियों के लिए आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर जारी किया है।

अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने दी खास जानकारी

पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि आनंद विहार टर्मिनल से कामाख्या तक चलने वाली ट्रेन संख्या 12506 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे बुधवार रात 9.35 बजे दानापुर मंडल के रघुनाथपुर स्टेशन के पास पटरी से उतर गए। उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना की खबर के बाद दुर्घटना राहत वाहन मेडिकल टीम और अधिकारियों के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हो गया है। उन्होंने कहा कि फिलहाल इस हादसे में किसी जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। रेलवे ने लोगों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं।

रेलवे ने की स्पेशल ट्रेन की व्यवस्था

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस पूरे हादसे पर लगातार रेलवे के आला अधिकारियों से संपर्क में हैं और हालात की जानकारी ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त ट्रेन के यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए स्पेशल ट्रेन की वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। घटनास्थल पर 01.35 बजे एक रेक पहुंच गया है, जिससे नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया जाएगा।

KINDLY CONTACT ON THESE HELPLINE NUMBERS REGARDING THE DERAILMENT OF TRAIN 12506.
PATNA :-9771449971
DANAPUR :-8905697493
COMM CONTROL:-7759070004
ARA :-8306182542

— NORTHEAST FRONTIER RAILWAY (@RAILNF) OCTOBER 11, 2023

हेल्पलाइन नंबर डिटेल
दिल्ली – 9717632791
पटना- 9771449971
दानापुर – 8905697493
आरा – 8306182542
Commercial Control 7759070004
प्रयागराज 0532-2408128, 0532-2407353, 0532-2408149
फतेहपुर – 05180-222026, 05180-222025, 05180-222436
कानपुर: 0512-2323016, 0512-2323018, 0512-2323015
इटावा: 7525001249
टुंडला: 05612-220338, 05612-220339, 05612-220337
अलीगढ़: 0571-2409348

Also Read: Cricket World Cup 2023: भारत- अफगानिस्तान के मैच के बीच वायरल इस तस्वीर ने जीता सबका दिल, VIDEO हुआ…

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox