होम / IND vs PAK: कल होगी भारत-पाकिस्तान में जंग, जानें दोनों के बीच कब खेला गया था पहला क्रिकेट मैच?

IND vs PAK: कल होगी भारत-पाकिस्तान में जंग, जानें दोनों के बीच कब खेला गया था पहला क्रिकेट मैच?

• LAST UPDATED : October 13, 2023

India News(इंडिया न्यूज़), IND vs PAK: विश्व कप 2023 का 12वां मैच भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया और पाक ने शुरुआती दोनों मैचों में जीत दर्ज की है। अब यह गेम दिलचस्प हो गया है। भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट इतिहास पर नजर डालें तो दोनों टीमों के बीच पहला मैच 1952 में हुआ था। यह एक टेस्ट मैच था। पहला वनडे मैच 1978 में क्वेटा में खेला गया था। भारत ने पहला टेस्ट और वनडे दोनों जीता था।

भारत और पाकिस्तान के बीच पहला टेस्ट –

टीम इंडिया ने लाला अमरनाथ की कप्तानी में पाकिस्तान के खिलाफ पहला टेस्ट खेला था। दिल्ली में खेले गए मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 372 रन बनाए। इस दौरान विजय हजारे ने 76 रन बनाए थे। वहीं विजय मांजरेकर ने 23 रन बनाये। हेमू अधिकारी ने नाबाद 81 रन बनाये। भारत द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम पहली पारी में 150 और दूसरी पारी में 152 रनों के साथ ऑल आउट हो गई थी। पाकिस्तान ने यह मैच कप्तान अब्दुल कारदार के नेतृत्व में खेला।

भारत ने पहला वनडे मैच जीता –

भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट के बाद अपना पहला वनडे मैच भी जीता। भारत और पाकिस्तान के बीच पहला वनडे मैच 1978 में क्वेटा में खेला गया था। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट खोकर 170 रन बनाए।  इस दौरान मोहिंदर अमरनाथ ने 51 रनों की शानदार पारी खेली। दिलीप वेंगसरकर ने 34 अंक बनाए। सुरिंदर अमरनाथ ने 37 अंक बनाए। इसकी तुलना में पाकिस्तान की टीम केवल 166 अंक ही हासिल कर पाई। पाकिस्तान के लिए माजिद खान ने 50 रन बनाकर शीर्ष स्कोर बनाया।

बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक कुल 134 वनडे मैच खेले गए हैं। इस दौरान भारतीय टीम ने 56 मैच जीते। वहीं, 73 मैचों में उन्हें हार मिली।

Also Read: Noida में फ्लैट्स मालिकों को मिलने वाला है तोहफा, पढ़िए अब क्या होने वाला है

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox