India News ( इंडिया न्यूज ) Fighter Aircraft: भारत ने सैन्य और रक्षा उत्पादन को बढ़ावा देते हुए, रक्षा अधिग्रहण परिषद ने 97 अतिरिक्त तेजस विमान और 156 प्रचंड लड़ाकू हेलीकॉप्टरों के खरीद को मंजूरी दे दी है। बता दें कि दोनो विमान स्वदेशी रूप से विकसित हैं इन सौदों का मुल्य करीब 1.1 लाख करोड़ रूपये है।
जानकारी के अनुसार तेजस मार्क 1-ए लड़ाकू विमानों को भारतीय वायु सेना के लिए और हेलिकॉप्टरों को वायु सेना और थल सेना के लिए हासिल किया जा रहा है। साथ ही परिषद ने अतिरिक्त सौदों को भी मंजूरी दे दी है। खबर के अनुसार कुल मूल्य लगभग 2 लाख करोड़ रूपये तक होने का अनुमान है।
View this post on Instagram
अगर ऐसा होता है तो यह भारत के इतिहास में स्वदेशी निर्मातोओं को मिलने वाली सबसे बड़ी ऑर्डर बुक होगी। हालांकि अब जो प्रदान कियै गया है वह, आवश्यकता की स्वीकृति है और उसके बाद निर्माताओं के साथ अनुबंध वार्ता होगी। इसमें समय लगेगा लेकिन यह अवधि विदेशी निर्माताओं के शामिल होने की तुलना में बहुत कम हो सकती है।
Also Read: Geeta Jayanti 2023: कब मनाई जाएगी गीता जयंती? जानिए इसका महत्व