होम / UP Police Bharti 2024: कॉन्स्टेबल के 60 हजार पदों पर भर्ती नोटफिकेशन जारी, आयु सीमा में नहीं मिली छूट !

UP Police Bharti 2024: कॉन्स्टेबल के 60 हजार पदों पर भर्ती नोटफिकेशन जारी, आयु सीमा में नहीं मिली छूट !

• LAST UPDATED : December 23, 2023

India News(इंडिया न्यूज़),UP Police Bharti 2024: यूपी पुलिस में कांस्टेबल के 60244 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, 27 दिसंबर से uppbpb.gov.in पर अभ्यर्थी अपना आवेदन कर सकते हैं।

आयु सीमा में नहीं मिली छूट !

नोटिफिकेशन के जारी होने से एक तरफ जहां लाखों बेरोजगारों का इंतजार खत्म हुआ, वहीं इसने लाखों अभ्यर्थियों के चेहरे पर मायूसी भी ला दी है। अभ्यर्थियों का कहना था कि कोरोना के कारण यूपी पुलिस में तय समय पर भर्ती नहीं निकल पाई। वे ओवरएज हो गए हैं, इसलिए आयु सीमा में छूट मिलनी चाहिए। बता दें, ये वो अभ्यर्थी हैं जो आयु में छूट की मांग लंबे वक्त से कर रहे थे। इससे पहले यूपी पुलिस भर्ती 2018 में जारी हुई थी।

भर्ती में आयु की शर्त

आयु संबंधी योग्यता – 18 वर्ष से 22 वर्ष।
एससी, एसटी, ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को आयु में 5-5 वर्ष की छूट दी जाएगी।

ऐसे होगा चयन

जारी नोटिफिएक्शन के मुताबिक, इस भर्ती में चयनित होने के लिए अभ्यर्थियों को पहले लिखित परीक्षा में शामिल होना होगा। उसके बाद लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन एवं फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (DV& PST) के लिए आमंत्रित किया जाएगा।

ALSO READ ; Manish kashyap: पटना के बेऊर जेल से रिहा हुए मनीष कश्यप, बड़ी संख्या में लगा समर्थकों का जमावड़ा

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox