होम / UP Crime: जेवरात के लिए रिश्तों का कत्ल! भाई ने भाई को उतारा मौत के घाट, जानें खबर

UP Crime: जेवरात के लिए रिश्तों का कत्ल! भाई ने भाई को उतारा मौत के घाट, जानें खबर

• LAST UPDATED : December 26, 2023

India News (इंडिया न्यूज़),UP Crime: यूपी के कानपुर में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहा हत्या के बाद युवक ने घर के अंदर ही भाई के खून से सने हाथ और चाकू को धोया। इसके बाद वह घर से बाहर निकला और मोहल्ले में चिल्ला-चिल्लाकर अपने भाई की हत्या का एलान किया। कहा कि बड़ा बनता था अब नहीं बोल पाएगा।

ऐसे उतारा मौत के घाट

कानपुर में रावतपुर थाना क्षेत्र के मसवानपुर में सोमवार रात एक भाई ने 12 लाख के जेवरों के लिए रिश्तों का ही कत्ल कर दिया। 20 दिन पहले बीमारी से चल बसी मां के जेवरों के बंटवारे को लेकर छोटे बेटे ने बड़े की चाकू से गोद कर हत्या कर दी। छोटा बेटा सारे जेवर लेना चाहता था लेकिन परिवार देने को राजी नहीं था। सोमवार शाम मौका पाकर उसने अलमारी से सारे जेवर निकाले और बैग में भरकर भागने लगा।

घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस

इसी दौरान पहले भाभी व पिता से धक्कामुक्की हुई। जब बड़े भाई ने रोका तो चाकू से वार कर मार डाला। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम बुलाकर जांच कराई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मसवानपुर के मथुरानर स्थित जयहिंद स्कूल के करीब रहने वाले सुरेश वर्मा फील्ड गन फैक्ट्री के सामने पंचर की दुकान चलाते थे।

ये है पूरा मामला

उनका बड़ा बेटा केतन वर्मा (29) लाटूश रोड स्थित एक्सिस बैंक में गार्ड था, जबकि छोटा बेटा चेतन वर्मा फील्ड गन फैक्टरी में संविदाकर्मी है। सुरेश ने बताया कि 6 दिसंबर को उनकी पत्नी मीना देवी की बीमारी के चलते मौत हो गई। मरने से पहले मीना ने उनकी जानकारी में बड़े बेटे केतन की पत्नी निशा वर्मा को अपने करीब 12 लाख के जेवर सौंप दिए थे। चेतन शराब पीने का आदती था और शुरू से ही मां के जेवरों पर नजर थी।

मां की तेरहवीं के दिन से ही उसने जेवरों को लेकर घर में विवाद शुरू कर दिया था। रोजाना का विवाद सोमवार उस समय बढ़ गया जब हत्यारोपी चेतन ने केतन की पत्नी निशा से जेवर मांगे। जेवर न देने पर शाम करीब 7 बजे मौका पाकर उसने अलमारी से जेवर निकाले और बैग में भरकर भागने लगा। इस दौरान पिता सुरेश व निशा से बदसलूकी शुरू कर दी। इसी बीच केतन ने चेतन को डांट कर रोक दिया, तो वह आग बबूला हो गया।

पहले केतन को धक्का देकर गिरा दिया, जिससे उसका सिर घर में लगे सबमर्सिबल के पाइप से टकरा गया। इसके बाद चेतन किचन से चाकू ले आया और केतन के सीने में उतार दिया। केतन को निजी अस्पताल ले जाया गया। यहां से उसे हैलट रेफर कर दिया गया। सिर पर लगी चोट और चाकू के वार से केतन की मौत हो गई। हमला करने के बाद चेतन मौके से फरार हो गया। वही एडीसीपी ने बताया कि आरोपी को कल्याणपुर के केशवरपुरम के पास से दबोच लिया गया है।

बैंक में गार्ड केतन रोजाना काम पर चला जाता था, इसलिए घर में होने वाले पिता-पुत्र के विवाद में उसका दखल नहीं रहता था। हालांकि रोजाना के गालीगलौज की जानकारी से दोनों भाइयों में तल्खी जरूर थी। रविवार और फिर सोमवार को छुट्टी के चलते वह दो दिन से घर पर था। इसी वजह से लगातार दो दिन तक चले संग्राम की वजह से उसका सब्र टूट गया और वह पिता से बदसलूकी पर बीच में बोल पड़ा और यही उसके लिए काल बन गया।

केतन की पत्नी निशा ने बताया कि पिछले साल 29 जून 2022 को उसको एक बच्चा हुआ था। हालांकि स्वास्थ्य सही नहीं होने की वजह से एक ही दिन बाद उसकी मौत हो गई। जिसके बाद से वह मायूस रहने लगी थी। हालांकि सास से पटरी खाती थी, इसलिए सास मीना देवी ने जेवर संभालने को दे दिए थे।

निशा मूल रूप से चंडीगढ़ की 

केतन और निशा की चार साल पहले लव मैरिज हुई थी। मूल रूप से मसवानपुर के रहने वाले केतन के पिता कई भाई थे और छोटे घर में ज्यादा लोगों के होने की वजह से ही उन्होंने साल भर पहले गोविंदनगर निवासी मधुलिका के मथुरागनर स्थित मकान में किराये पर रहना शुरू कर दिया। निशा मूल रूप से चंडीगढ़ की रहने वाली है।

परिवार में आए दिन झगड़े होते थे 

दूसरे माले पर रहने वाले किरायेदार राजकिशोर ने बताया कि परिवार में आए दिन झगड़े होते थे। चेतन आए दिन जोर जोर से चिल्लाकर गालीगलौज करता था। मीना देवी की मौत के बाद से तो धक्का मुक्की होती रहती थी। एक अन्य किरायेदार ने बताया कि एक बार उन्होंने आवाज देकर टोका तो चेतन उनसे भी लड़ने पर आमादा हो गया था।

नौकरी दिलाने की बात कही 

चेतन के पिता लंबे समय तक फील्ड गन फैक्टरी के नजदीक पंचर की दुकान चलाते थे। वहीं से उनकी फील्ड गन में कई लोगों से जान पहचान हो गई। आउटसोर्स पर नौकरी निकली तो उन्होंने पहले बड़े बेटे केतन से पूछा। हालांकि केतन ने उस वक्त छोटे भाई चेतन को नौकरी दिलाने की बात कही थी। उसे क्या पता था कि जिस भाई को वह नौकरी तक दिलाने के लिए तैयार है, वह एक दिन उसकी जान ले लेगा।

ALSO READ: 

UP Politics: स्वामी प्रसाद मौर्य के बोल बेलगाम, फिर हिंदू धर्म पर दे दिया विवादित बयान 

Varanasi News: रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की बयानबाजी पर भड़के BJP सांसद निरहुआ, जानिए क्या कुछ कहा 

UP Bypolls 2024: सपा ने उपचुनाव के लिए उतारा उम्मीदवार, इस विधायक पर लगाया अपना दांव

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox