India News (इंडिया न्यूज़),Amrit Bharat Express Launch: भारतीय रेलवे को नया रंग-रूप और तेज रफ्तार देने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस के बाद अब अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन पटरियों पर दौड़ने को तैयार है। जिसका उद्घाटन पीएम नरेंन्द्र मोदी 30 दिसंबर को करेंगे। सोमवार को केंद्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने अमृत भारत ट्रेन रैक का निरीक्षण किया। जिसके बाद रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने अमृत भारत रेल में इस्तेमाल की गई अधुनिक व उन्नत तकनीक की सराहना की। उन्होंने बताया कि ये ट्रेन पशु-पुल तकनीक पर आधारित है। अब ये ट्रेन पूरी तरह से बनकर तैयार हो चुकी है। एक अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन उत्तर प्रदेश के अयोध्या से बिहार के दरभंगा तक तथा दूसरी बेंगलुरु से मालदा के बीच जाएगी। प्रदानमंत्री मोदी 5 नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे।
आज नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर माननीय रेलमंत्री श्री @AshwiniVaishnaw जी ने मीडिया से चर्चा करते हुए माननीय प्रधानमंत्री श्री @NarendraModi जी द्वारा फ्लैग ऑफ की जाने वाली पुश पुल टेक्नोलॉजी पर आधारित अमृत भारत ट्रेन की विस्तृत जानकारी दी। pic.twitter.com/bCbomCCRMU
— Northern Railway (@RailwayNorthern) December 25, 2023
रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि अमृत भारत ट्रेन में पुश-पुल टेक्नोलॉजी है। जिसमें एक इंजन आगे खींचता है और दूसरा इंजन पीछे से धक्का देता है। जिससे ये ट्रेन तेज रफ्तार पकड़ लेती है। जिससे रूट पर आने वाले ब्रिज, मोड़ और स्टेशन में काफी वक्त बचता है। इस ट्रेन में आपको कम झटके महसूस होंगे और गाड़ी स्थिर रहेगी। ट्रेन के टॉयलेट की डिजाईन के कारण पानी का भी कम यूज होता है। ये ट्रेन 130 किमी प्रति घंटे की गति से चलेगी। जिसका किराया सामान्य ट्रेनों से 10 प्रतिशत ज्यादा होगा।
ALSO READ: