होम / Traffic Alert : आज से अयोध्या में वाहनों की एंट्री बंद, जान लें पूरा ट्रैफिक प्लान

Traffic Alert : आज से अयोध्या में वाहनों की एंट्री बंद, जान लें पूरा ट्रैफिक प्लान

• LAST UPDATED : December 29, 2023

India News (इंडिया न्यूज़) Traffic Alert : 22 जनवरी को अयोध्या मे राममंदिर का उद्धघाटन होना है। उस पहले 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या दौरे पर आ रहे हैं। पीएम मोदी यहां नवनिर्मित एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे। इस कार्यक्रम के चलते ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है। ट्रैफिक प्लान के तहत कई मार्गों पर वाहनों को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। इस दौरान लखनऊ से अयोध्या आने वाले भारी वाहन रात 12 बजे से शहर में प्रवेश नहीं कर सकेंगे।

पीएम मोदी के कार्यक्रम के चलते लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा। इस अवधि में लखनऊ से बाराबंकी होते हुए संतकबीर नगर और गोरखपुर की ओर जाने वाले वाहन अयोध्या से होकर नहीं गुजर सकेंगे। ये वाहन बाराबंकी से गोंडा होते हुए जा सकेंगे। छोटे वाहनों के लिए यह सुविधा शनिवार सुबह छह बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक उपलब्ध रहेगी।

इन कामों के लिए मिलेगा प्रवेश

शुक्रवार यानी 29 दिसंबर की रात 12 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक रोडवेज बसों और भारी वाहनों के लिए डायवर्जन रहेगा। इन सभी वाहनों को डायवर्ट कर अलग-अलग रूटों पर भेजा जाएगा। इस अवधि में आपातकालीन सेवाओं जैसे एम्बुलेंस, शव वाहन, अग्निशमन सेवा, स्कूल वाहनों को कोई वैकल्पिक मार्ग न होने पर प्रतिबंधित मार्ग से आने-जाने की अनुमति होगी। अगर कोई आपातकालीन स्थिति होती है तो लखनऊ ट्रैफिक कंट्रोल रूम के नंबर (9454405155) पर फोन कर मदद ली जा सकती है।

पीएम मोदी करेंगे दौरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अयोध्या दौरे पर हैं। इस दौरान भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें पीएम के लिए रोड शो और विशाल जनसभा होगी। इस दौरान पीएम मोदी अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही दो नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई जाएगी।

ये भी पढ़ें-
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox