होम / ज्वेलर व्यापारी हैं अकाउंटेंट नहीं: संघ

ज्वेलर व्यापारी हैं अकाउंटेंट नहीं: संघ

• LAST UPDATED : August 24, 2021

विरोध जताने के लिए समूचे जिले की ज्वेलरी शॉप रखी बंद
इंडिया न्यूज, पटियाला:
केंद्र सरकार की तरफ से एचयूआईडी के नाम पर जारी किए कानून के विरोध में ज्वेलर्स नेता मनोज सिंगला, सतीश जैन की अगुवाई में मीटिंग करके समूचे जिले में एक दिन की हड़ताल की गई, जोकि पूरी तरह सफल रही। इस मौके मनोज सिंगला, सतीश जैन, अशोक गर्ग आदि सदस्यों ने साझे तौर पर कहा कि वह हॉलमार्क का तो स्वागत करते हैं परंतु एचयूआईडी व्यापारियों को किसी भी कीमत पर मंजूर नहीं है। क्योंकि इस कानून के अंतर्गत सोने के हर गहने पर एक कोड लगेगा, जिस के साथ व्यापारी और ग्राहक दोनों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा और हर गहने का रोजमर्रा का हिसाब किताब रखना पड़ेगा जो कि बहुत ही मुश्किल काम है। उन्होंने आगे कहा कि कोरोना महामारी के दौरान पहले ही मंदा चल रहा है और केंद्र सरकार की तरफ से नए कानूनों के अंतर्गत व्यापारियों को रोज नई परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने आगे कहा कि ज्वेलर व्यापारी हैं न कि सरकार के अकाउंटेंट। उन्होंने केंद्र सरकार से अपील की कि एचयूआईडी के कानून में बदलाव करके ज्वेलर्स को राहत प्रदान की जाए जिससे वे अपना काम सही तरीको साथ कर सकें। इस मौके पर रजिंदर कुमार, तिलक राज, नरिंदर खन्ना, परमजीत सिंह काला, राजन, राकेश कुमार, करन अग्रवाल, सतींद्र कुमार, संदीप कुमार आदि उपस्थित थे।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox