होम / Lok Sabha Elections 2024 : सीट शेयरिंग को लेकर कांग्रेस-सपा के बीच हुई बैठक, रालोद ने बनाई दूरी

Lok Sabha Elections 2024 : सीट शेयरिंग को लेकर कांग्रेस-सपा के बीच हुई बैठक, रालोद ने बनाई दूरी

• LAST UPDATED : January 17, 2024

India News (इंडिया न्यूज), Lok Sabha Elections 2024 : उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव को लेकर आज शाम 4 बजे समाजवादी और कांग्रेस पार्टी के बीच सीट शेयरिंग को लेकर अहम बैठक हुई है। बैठक में सपा ने प्रो. रामगोपाल यादव, सांसद जावेद अली, विधायक संग्राम सिंह यादव व लालजी वर्मा और पूर्व एमएलसी उदयवीर सिंह ने सीटों पर बातचीत के लिए पैनल बनाया है।

समाजवादी पार्टी के सांसद रामगोपाल यादव ने कहा कि हमने आधा रास्ता तय कर लिया है और बाकी आधा रास्ता भी जल्द ही तय कर लिया जाएगा। बता दें कि सीट शेयरिंग को लेकर हुई बैठक में राष्ट्रीय लोकदल शामिल नहीं हुई है।

वहीं बैठक में शामिल हुए कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने रामगोपाल के आधा रास्ता तय करने वाले बयान पर कहा कि यह आधी सीटों का मामला नहीं है। जब बात आधी हो जाती है तो सभी सीटों पर चर्चा हो जाती है। कई बार तो आधी सीटों पर ही पूरा रास्ता तय हो जाता है। हमें आधा रास्ता नहीं बल्कि पूरा रास्ता तय करके मंजिल तक पहुंचना है।

बसपा के साथ गठबंधन को लेकर रामगोपाल यादव ने कहा कि जाकर बीएसपी से पूछो कि वह आएगी या नहीं। हम अभी कांग्रेस से बात कर रहे हैं और वह हमसे बात कर रही है। वहीं, सलमान खुर्शीद ने कहा कि बीएसपी के साथ गठबंधन के मुद्दे पर फैसला हाईकमान को करना है, हमें नहीं।

ALSO READ:- 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox