होम / Corona Cases in Uttar Pradesh : कोविड के 17776 नए संक्रमित मिले, यूपी में 98 हजार से अधिक सक्रिय मामले

Corona Cases in Uttar Pradesh : कोविड के 17776 नए संक्रमित मिले, यूपी में 98 हजार से अधिक सक्रिय मामले

• LAST UPDATED : January 19, 2022

इंडिया न्यूज, लखनऊ।

Corona Cases in Uttar Pradesh : यूपी में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। 24 घंटों में 2 लाख 30 हजार 753 टेस्ट हुए, जिसमें 17,776 पॉजिविट पाए गए। इसी अवधि में 20,532 लोग उपचारित होकर कोरोना मुक्त भी हुए। वर्तमान में कुल एक्टिव केस की 98 हजार 238 है। इनमें से 95 हजार 293 घर पर ही उपचाराधीन हैं। बहुत कम संख्या में लोगों को अस्पताल की जरूरत पड़ रही है। यह संक्रमण वायरल फीवर की तरह है। इसलिए डरने की जरूरत नहीं है, लेकिन एहतियात बरतना जरूरी है।

सीएम योगी ने दिए आवश्यक निर्देश (Corona Cases in Uttar Pradesh)

सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को टीम-9 के साथ बैठक में कहा कि एग्रेसिव ट्रेसिंग और टेस्टिंग, त्वरित ट्रीटमेंट और तेज टीकाकरण कोविड के प्रसार को रोकने का सबसे महत्वपूर्ण साधन है। यह संतोषजनक है कि हमारा प्रदेश टेस्टिंग और टीकाकरण में प्रथम स्थान पर है। पीएम के मार्गदर्शन में प्रदेश में अब तक टीके की 23 करोड़ 72 लाख से अधिक डोज लगाई जा चुकी है। जबकि 09 करोड़ 69 लाख से अधिक टेस्टिंग हो चुकी है। यह देश के किसी एक राज्य में हुआ सर्वाधिक टेस्टिंग-टीकाकरण है।

बच्चों का नियमित टीकाकरण प्रभावित (Corona Cases in Uttar Pradesh)

सीएम ने कहा कि कोरोना के कारण बच्चों के नियमित टीकाकरण प्रभावित हुआ है। ऐसे नवजात बच्चों को चिन्हित करते हुए फरवरी माह में विशेष अभियान चला कर टीकाकरण पूरा किया जाए। बचपन में लगने वाले यह टीके जीवन भर अनेक बीमारियों से हमें सुरक्षित रखते हैं। कोरोना प्रसार के नियंत्रण में ट्रेसिंग का बड़ा महत्वपूर्ण योगदान है। अपनी निगरानी समितियों के सहयोग से हमने पिछली लहर में घर-घर स्क्रीनिंग का कार्य किया, जिससे कोविड नियंत्रण में सहायता मिली।

(Corona Cases in Uttar Pradesh)

Also Read : BKU Leader Rakesh Tikait Announced : भाकियू नेता राकेश टिकैत का ऐलान, चुनाव में किसी दल को समर्थन नहीं

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox