India News (इंडिया न्यूज),Winter Tips: सुबह जल्दी उठना बेहद ही मुश्किल होता है ऐसे में सर्दियो में उठ पाना बहुत ज्यादा मुश्किल होता है। आइए जानते है कि सर्दियों में इन टिप्स की मदद से कैसे जल्दी उठ सकते है। ऐसे कड़ाके की ठंड में सुबह जल्दी उठना बेहद ही मुश्किल होता है। सर्दियों में कंबल के अंदर होने की वजह से शरीर गर्म रहता है जिस वजह से बॅाडी में आलस रहता है। अगर आप पहले से ही आलसी है तो ऐसे में आपको सर्दियों में उठना बेहद ही मुश्किल हो जाता है।
रजाई से बाहर निकलने के लिए आपको बहुत अधिक संघर्ष करना होता है। सर्दी के मौसम में रजाई से बाहर निकलना किसी आफत से कम नही लगता है। अगर आपको सर्दी में बाहर किसी काम से जाना हो या फिर आप ऑफिस जाते हो तो ऐसे में जल्दी उठना बेहद ही मुश्किल हो जाता है। आइए जानते है कुछ ऐसी टिप्स के बारे में जिसकी मदद से आप सुबह जल्दी उठ सकते है।
अक्सर लोग रात को डिनर के बाद बिना वॅाक किए तुरंत सो जाते है। कई लोगों को आदत होती है वह खाना खाने के बाद तुरंत बेड पर जाकर लेट जाते है। यह बहुत ही गलत आदत है। इस बात का ध्यान रखें कि रात को खाना खाने के बाद वॅाक के लिए जरूर जाएं। इससे आपको बॅाडी में थकान महसूस होगी। थकान के कारण आप जल्दी सो सकते है। जल्दी सोने की वजह से आप सुबह समय से उठ सकते है।
अगर आपको सुबह उठने में आलस आता है। आपकी नींद नही खुलती है तो जब आपकी सुबह आंख खुलें आप तुरंत बाथरूम में जा सकते है। आप उठकर ब्रश कर सकते है। इससे आपको दोबारा नींद नही आएगी। या फिर आप उठते ही नहाने के लिए भी जा सकते है। इससे आपको आलस नही आएगा। आप जल्दी उठकर अपना जरूरी काम कर सकते है।
अगर आपको अलार्म घड़ी को अपने पास रखकर सोने की आदत है। इसको आपको तुरंत बदलना होगा। अब तो अधिकतर लोग फोन में ही अलार्म लगाकर सोते है। जब रात को आप सोए तो अपना फोन थोड़ा दूर रखकर सोएं। अगर आप अपना फोन या अलार्म घड़ी थोड़ा दूर रखकर सोते है तो जब सुबह ये बजेगा तो इसे बंद करने के लिए आपको उठना पड़ेगा जिससे आपकी आंख खुल जाएगी।
ALSO READ:
Gyanvapi Case: ज्ञानवापी की ASI सर्वे रिपोर्ट पर CM योगी की पहली प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा
Monday Upay: सोमवार के दिन शिवलिंग पर अर्पित करें यह चीजें, मिलेगा हर पाप से छुटकारा