India News(इंडिया न्यूज),Mathura: आज मथुरा श्री कृष्ण जन्मभूमि शाही ईदगाह मामले में सुनवाई होगी। आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में मंगलवार को श्री कृष्ण जन्मभूमि शाही ईदगाह मामले की सुनवाई होनी है। हिंदू पक्ष ने अर्जी दाखिल कर विवादित परिसर का रेवेन्यू सर्वे कराए जाने की मांग की है। जिस पर मस्जिद पक्ष ने आपत्ति दाखिल करने के लिए समय मांगा था।
मामले की सुनवाई न्यायमूर्ति मयंक कुमार जैन कर रहे हैं। मालूम हो कि कोर्ट कमिश्नर की नियुक्ति फैसले के खिलाफ मस्जिद पक्ष ने सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दाखिल की है। जिसमें आदेश के क्रियान्वयन पर रोक लगी है। जिसके कारण कमिश्नर की रूपरेखा अभी तय नहीं की जा सकी है।
ALSO READ: