India News(इंडिया न्यूज़),UP IAS Transfer: देश में लोकसभा चुनाव के लिए कुछ ही समय रह गया है। इसी बीच यूपी सरकार ने बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की है। प्रदेश सरकार की ओर से देर रात जारी हुए नोटिफिकेशन से कई जिलों के अधिकारियों का तबादला किया गया तो वहीं कई जिलों के अधिकारियों का तबादला किया गया तो वहीं कई जिलों के डीएम भी बदले गए।
यूपी सरकार की ओर से जारी किए गए नोटिफिकेशन में कई जिलों के अधिकारियों का प्रशासनिक फेर बदल किया गया है। वहीं कई जिलों के डीएम बदले गए हैं। सोमवार की रात जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक 19 आईएएस अधिकारियों के प्रशासनिक फेर बदल किया गया हैं। जिनमें 8 जिलों के डीएम के नाम भी है। सूचना के अनुसार इनमें से कई आईएएस अधिकारी एक ही स्थान पर 3 साल की अवधि से तैनात थे।
जिन्हें चुनाव आयोग के आदेश से हटाया गया है। यूपी सरकार ने देर रात कई जिलों के डीएम को बदल दिया। अलीगढ़ के डीएम इंद्र विक्रम सिंह को इसी पद पर गाजियाबाद भेजा गया है। बरेली विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष जोगिंदर सिंह को पीलीभीत का डीएम बनाया गया है। कानपुर नगर के डीएम विशाख जी. को अलीगढ़ का डीएम बनाया गया है तो वहीं गाजियाबाद के डीएम आरके सिंह को कानपुर नगर का डीएम बनाया गया है।
रामपुर के डीएम रविंद्र कुमार मंदर को जौनपुर का डीएम बनाया गया है। वहीं, फर्रुखाबाद के डीएम संजय कुमार सिंह प्रथम को रामपुर भेजा गया है। रामपुर और गाजियाबाद के डीएम को चुनाव आयोग की तैनाती की 3 साल की अवधि के मानक के तहत हटाया गया। इसके अलावा खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन विभाग के विशेष सचिव दिव्यांशु पटेल को मुरादाबाद का नगर आयुक्त बनाया गया। औषधि प्रशासन विभाग के विशेष सचिव दिव्यांशु पटेल को मुरादाबाद का नगर आयुक्त बनाया गया गया।
वहीं आगरा के मुख्य विकास अधिकारी मनिकनंदन ए. को बरेली विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया नियुक्त किया गया है। श्रम विभाग में तैनात निशा आनंद डीएम अमेठी बनायी गयीं, राज्य संपत्ति अधिकारी वीके सिंह डीएम फर्रुखाबाद बने। जौनपुर DM अनुज झा को एसीईओ राज्य निर्वाचन आयोग बनाया गया।
ALSO READ:
Gyanvapi Case: ज्ञानवापी की ASI सर्वे रिपोर्ट पर CM योगी की पहली प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा
Monday Upay: सोमवार के दिन शिवलिंग पर अर्पित करें यह चीजें, मिलेगा हर पाप से छुटकारा