India News (इंडिया न्यूज़) Jharkhand CM : झारखंड के मुख्यमंत्री (Jharkhand CM) हेमंत सोरेन (Hemant Soren’s) की तलाश में जुडी ईडी ने सोमवार की देर रात उनके दिल्ली आवास पर छापेमारी की। इस दौरान ईडी को कई दस्तावेज बरामद हुए। ईडी को मुख्यमंत्री के कार से केश भी बरामद हुए है।
आपको बता दे, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार देर रात दिल्ली में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आधिकारिक आवास पर तलाशी के दौरान दो BMW कारें, कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज और 36 लाख रुपये नकद जब्त किए। सूत्रों ने बताया कि जब ईडी की टीम सीएम हेमंत सोरेन के घर पहुंची तो वह वहां नहीं थे और अब तक उनसे संपर्क भी नहीं हुआ है। जांच एजेंसी से जुड़े एक सूत्र के मुताबिक, हेमंत सोरेन की कार से करीब 36 लाख रुपये बरामद हुए हैं।
दरअसल, झारखंड के कथित भूमि घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के लिए ईडी के अधिकारी सोमवार सुबह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दिल्ली आवास पहुंचे थे। चूँकि सोरेन अपने घर पर नहीं मिले, ईडी के अधिकारी 13 घंटे तक बाहर डेरा डाले रहे, इस दौरान उन्होंने परिसर की तलाशी ली।
ALSO READ: