India News (इंडिया न्यूज़) UP Budget Session 2024 Live: आज से यूपी विधानमंडल का बजट सत्र शुरू (UP Budget Session 2024 Live) हुआ । UP विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन सदन की कार्यवाही से पहल सपा विधायक हाँथो में पोस्टर लेकर सरकार के विरोध में नारे लगाते नज़र आ रहे है जिनका कहना है कि अपना विरोध सदन में भी दर्ज करायेंगे ।
10 : 45
बजट सत्र से पहले उत्तर प्रदेश विधानसभा के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है ।
11 : 00
UP Budget session Live Update : Three-tier security system in Lucknow
उत्तर प्रदेश के डीजी (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने कहा, ”लखनऊ में विधानसभा सत्र के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था है, सब कुछ सुचारू रूप से चल रहा है। ”
11 : 04
UP Budget session Live Update :
बजट सत्र से पहले सीएम योगी ने कहा, ”अगर बजट सत्र होगा तो इस दौरान उत्तर प्रदेश विधानमंडल में वर्ष 2024-25 का बजट भी पेश किया जाएगा और वर्ष की आय पर सदन में चर्चा होगी ।”
11 : 06
UP Budget session Live Update :
सत्र शुरू होने से पहले पार्टी नेताओं की बैठक होगी और उससे पहले सलाहकार समिति की बैठक कर तय की गई कार्ययोजना के मुताबिक सरकार ने अपनी पूरी तैयारी कर ली है ।उत्तर प्रदेश विधानमंडल इसका केंद्र है 25 करोड़ लोगों की आशाएं, आकांक्षाएं और अपेक्षाएं।”
11 : 09
UP Budget session 2024:
#WATCH | Budget session of Uttar Pradesh Assembly begins today, CM Yogi Adityanath says, “I congratulate everyone on the Ayodhya Ram temple ‘Pran Pratishtha’. The session will begin with the address of the Governor, and this address is an important record of the government’s… pic.twitter.com/ESmmYSaOzB
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 2, 2024
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा – आज पूरे साल की आय पर सदन में होगी चर्चा
11 : 37
UP Budget session 2024:
राज्यपाल के अभिभाषण के बीच में विपक्षी विधायकों ने शुरू किया हंगामा
11 : 39
UP Budget session 2024:
राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान विधानसभा में विपक्षी विधायकों ने जमकर हंगामा किया।
11 : 40
UP Budget session 2024:
#WATCH लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, “भाजपा सरकार उत्तर प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए काम कर रही है। ये बजट सत्र है और बजट सत्र में सभी विधायकों को भाग लेकर उत्तर प्रदेश के विकास के लिए अपना योगदान करना चाहिए। समाजवादी पार्टी अपने DNA को कभी भी बदल… pic.twitter.com/gvhDF70Cz7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 2, 2024
उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, बजट सत्र में सभी विधायकों को भाग लेना चाहिए
12 : 13
UP Budget session 2024:
12 : 25
UP Budget session 2024:
राज्यपाल आनंदीबेन ने विधानसभा में पढ़ा अभिभाषण तो वापस जाओ…के लगे नारे, लेकिन राज्यपाल ने पढ़ा पूरा अभिभाषण, साथ ही कई जगह रुककर जवाब भी दिया
12 : 26
UP Budget session 2024:
बीजेपी एक को छोड़कर सभी के टिकट रद्द करने जा रही है
यूपी विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले पत्रकारों से बातचीत करते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि मैं आपको एक ब्रेकिंग न्यूज दे रहा हूं। लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी एक सांसद (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) को छोड़कर सभी के टिकट रद्द करने जा रही है और उनकी सीटें भी बदल दी जाएंगी।
12 : 30
UP Budget session 2024:
लोकसभा चुनाव में पीडीए ही एनडीए को हराएगा
उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में पीडीए (पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक) ही एनडीए को हराएगा। भाजपा सरकार में युवा बेरोजगारी से त्रस्त हैं। 10 साल तक सत्ता में रहने के बाद भी बीजेपी बेरोजगारी कम नहीं कर पाई है। किसानों से उनके सारे वादे अधूरे हैं। भाजपा ने अपने शासन काल में किसानों को सबसे ज्यादा दुखी किया है।
12 : 40
UP Budget session 2024:
#WATCH लखनऊ: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, “…उत्तर प्रदेश में ‘व्यापार करने में आसानी’ नहीं है बल्कि ‘अपराध करने में आसानी’ है…. भाजपा की सरकार में ये वो प्रदेश बन गया है जिसमें न्याय के लिए लोगों को आत्महत्या करनी पड़ रही है… इस सरकार में भ्रष्टाचार के लिए जीरो टॉलरेंस… pic.twitter.com/fdgJYISDzH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 2, 2024
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, “…उत्तर प्रदेश में ‘व्यापार करने में आसानी’ नहीं है बल्कि ‘अपराध करने में आसानी’ है…. भाजपा की सरकार में ये वो प्रदेश बन गया है जिसमें न्याय के लिए लोगों को आत्महत्या करनी पड़ रही है… इस सरकार में भ्रष्टाचार के लिए जीरो टॉलरेंस ही जीरो हो गई है… उत्तर प्रदेश में ऐसी लूट कभी नहीं हुई… जो लोग जीरो टॉलरेंस का नारा देते थे वो कानून व्यवस्था में जीरो हैं… PDA के अधिकार को छीनने में नंबर एक हैं।”
Also Read: