India News(इंडिया न्यूज़),Badrinath Dham: उत्तराखंड में स्थित श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने डेट की घोषणा कर दी गई है। बसंत पंचमी के खास मौके पर मंदिर समिति ने ये जानकारी दी है। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार 12 मई को ब्रह्ममुहूर्त में सुबह 6 बजे धाम के कपाट खुलेंगे। तारीख का ऐलान नरेंद्रनगर टिहरी स्थित राजदरबार में हुआ।
Uttarakhand | Temple Committee spokesperson tells ANI that the doors of Shri Badrinath Dham will open on Brahmamuhurta at 6 am on May 12. Today, on the occasion of Basant Panchami, the date of opening of doors was announced in the Rajdarbar located at Narendranagar Tehri.
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 14, 2024
ALSO READ:
Farmers Protest: किसानों के समर्थन में उतरी मायावती, जानिए क्या कहा