होम / Certificate will Given after Converting to Islam : इस्लाम कबूलने पर मिलेगा शादी सर्टिफिकेट, लखीमपुर में बोला सरकारी कलर्क

Certificate will Given after Converting to Islam : इस्लाम कबूलने पर मिलेगा शादी सर्टिफिकेट, लखीमपुर में बोला सरकारी कलर्क

• LAST UPDATED : January 23, 2022

इंडिया न्यूज, लखीमपुर खीरी।

Certificate will Given after Converting to Islam : लखीमपुर खीरी के डीएम महेंद्र बहादुर सिंह के सामने ऐसा मामला आया, जिसे सुनकर वह सन्न रह गए। यहां पर धर्मांतरण कोई संगठन या गिरोह के लोग नहीं करा रहे थे बल्कि सरकार विभाग में तैनात एक कलर्क लड़के पर मुस्लिम बनने का दबाव बना रहा था। (Certificate will Given after Converting to Islam)

फिर डीएम ने सरकारी कलर्क को बुलाकर फटकार लगाई और पीड़ित पक्ष को न्याय दिलाया। काशीनगर निवासी तरुण गुप्ता एक युवती के साथ पहुंचा और शिकायत की कि दोनों शादी करना चाहते हैं और शादी प्रमाण पत्र के लिए एडीएम को आवेदन भी किया है। लेकिन वहां तैनात बाबू साजिद उनसे कह रहा है कि पहले धर्म बदलो फिर प्रमाण पत्र देंगे। युवक ने जिलाधिकारी से शिकायत की और उसे न्याय मिला।

मुस्लिम है लड़की है (Certificate will Given after Converting to Islam)

डीएम के पास पहुंचे तरुण ने बताया कि वह एक हिंदू परिवार से हैं और जिस लड़की से वह शादी कर रहे हैं वह एक मुस्लिम परिवार से है। दोनों ने आपसी सहमति से शादी करने का फैसला किया और इसके लिए एडीएम के वहां आवेदन किया था। (Certificate will Given after Converting to Islam)

वह कई बार तरूण को टालता रहा और हर बार बाबू एक शर्त रखता है कि अगर आप शादी करना चाहते हैं तो आपको अपना धर्म बदलना होगा तभी सर्टिफिकेट बन सकेगा। युवक और युवती की शिकायत सुनने के बाद डीएम जिलाधिकारी ने तुरंत ही बाबू को बुलाया और फटकार लगाई और चेतावनी दी कि यदि एक घंटे के अंदर प्रमाण पत्र जारी नहीं किया गया तो वह बाबू को निलंबित कर देंगे।

(Certificate will Given after Converting to Islam)

Read More: CM Yogi Shows Green Signal to Election Chariot: भाजपा ने तेज किया अपना चुनावी प्रचार, सीएम योगी ने चुनाव रथ को हरी झंडी दिखा किया रवाना

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox